ट्रेंडिंग

Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अमीरों के लिए सौगात, गरीबों के लिए बनी अभिशाप

Vande Bharat Express: सरकार की उपलब्धि वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का लाना बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन देहरादून से सहारनपुर और दिल्ली आनंद विहार तक जाएगी और इसमें सिर्फ वीआईपी लोग ही या नेता वही सफर कर पाएंगे इस ट्रेन में आम जनमानस और मिडिल क्लास के लिए सफर करना बहुत ही मुश्किल है

जबकि सरकार और सरकार के लोग इसे बड़ी उपलब्धि बता रहे हैं पर उन आमजन को अभी भी जो रोजाना सहारनपुर से मुजफरनगर, मेरठ गाज़ियाबाद, दिल्ली पैसेंजर है उनको कोई ऐसी ट्रेन नहीं मिली है जो 4 घण्टे का सफर कम घण्टो में कर पाए कोरोना काल से कई ट्रेनें बंद चल रही है जो अभी तक भी शुरु नही हुई है जिसे आमजन को सफर करने के लिए काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है रेलवे विभाग को इस ओर भी ध्यान देना हो कि आमजन जो गरीब रोजाना पैसेंजर अपने शहर को छोड़कर दूर शहर में कामकाज करने जाते हैं उनके लिए भी सरकार या रेलवे विभाग एक बार जो ध्यान दे

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का देहरादून से वाया सहारनपुर से दिल्ली तक का सफर हुआ शुरू, रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव वंदे भारत ट्रेन से पहुचे सहारनपुर रेल मंत्री ने हाथ हिला कर ओर हाथ जोड़ कर स्टेशन पर ट्रेन को देखने पहुची भीड़ का किया स्वावगत अभिनन्द

रेलमंत्री ने सहारनपुर पहुचकर बताया कि मोदी सरकार वंदेभारत वंदे भारत express ट्रेन के संबंध में सहारनपुर के नगर विधायक राजीव गुंबर ने बताया कि इस ट्रेन को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। उन्होने कहा कि जो दूरी कई घंटों में पूरी होती थी अब वह दूरी इस ट्रेन के माध्यम से 5 घंटे से भी कम समय में पूरी की जा सकेगी। गौरतलब है कि केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव सहारनपुर में वंदे मात्रम देहरादून से सहारनपुर पहुँचे। उनका यह दौरा वंदे भारत express ट्रेन को लेकर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव व उत्तराखंड गवर्नर सहित तमाम वीआईपी इस ट्रैन द्वारा देहरादून से लेकर दिल्ली तक का सफर करेंगे। ये ट्रैन देहरादून से सहारनपुर होते हुए दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन के लिए रवाना होगी

Read Also: Central Vista Inauguration: इधर संसद भवन के उद्घाटन पर बवाल, उधर सीएम योगी ने मंदिर उद्घाटन का भेजा निमंत्रण !

अंबाला डिविजन डीआरएम ने बताया कि यह ट्रेन देहरादून से होकर दिल्ली आनंद विहार तक जाएगी । इस दूरी को तय करने का समय 4 घंटे 45 मिनट का होगा

वही डीआरएम से सवाल पूछे जाने पर उन्होंने बताया यह ट्रेन बहुत ही स्पेशल है और इसमें हर चीज की सुविधा उपलब्ध है सप्ताह में 6 दिन चलेगी ट्रेन पूरी ट्रेन ऑटोमेटिक है इस ट्रेन में वीआईपी, लोगों नेता,या जो इसका लुफ्त लेना चाहते है वो ही सफर कर पाएंगे 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ी की ट्रेन 52 सेकंड में यह ट्रेन अपनी स्पीड पर आ जाएगी

वही सवाल आमजन के लिए पूछा गया कि कोरोना काल से डेली रूटीन ट्रेने बन्द पडी है उनके लिए रेल प्रशासन कुछ नहीं सोच रहा है उन्होंने इस सवाल पर चुप्पी साधी सिर्फ इतना ही कहा कि उन ट्रेनों का दोबारा संचालन जल्द किया जाएगा जो अगर ट्रेन नहीं चल रही है

Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button