Live UpdateSliderक्राइमतकनीक

Video call Scam: वीडियो कॉल करने वाले रहें सावधान, सरकार ने दी बड़ी चेतावनी

You should be careful while calling through WhatsApp or any other social media

Video call Scam: यदि आप व्हाट्सएप या किसी अन्य सोशल मीडिया के जरिए व्हाट्सएप कॉल करते हैं तो आपको सावधान हो जाना चाहिए, क्योंकि आपकी वीडियो कॉल आपको दिवालिया बना सकती है। जी हां, इसे लेकर सरकार की तरफ से एक चेतावनी जारी की गई है, जिसके बारे में हर यूजर को पता होना चाहिए।

आज के दौर में वीडियो कॉलिंग आम हो गई है। सामान्य वॉयस कॉल की तुलना में वीडियो कॉल (video call) का अधिक उपयोग किया जाता है। इसमें आप सीधे सामने वाले को देख सकते हैं, मगर क्या आप जानते हैं कि वीडियो कॉल (video call scame) आपका bank account खाली कर सकता है, जी हां ये हम नहीं बल्कि सरकार कह रही है।

साथ ही लोगों को इस मामले में सतर्क रहने की सलाह दी गई है। दरअसल, भारत सरकार की इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम यानी CERT-IN ने एक एडवाइजरी जारी की है, जिसके मुताबिक वीडियो कॉल (video call scame) धोखाधड़ी का कारण बन रही हैं।

क्या है वीडियो कॉल फ्रॉड का पूरा मामला?

आज के समय में वीडियो कॉल फ्रॉड (video call scam) आम हो गया है। इस तरह की धोखाधड़ी में लोगों को व्हाट्सएप जैसे प्लेटफॉर्म पर बुलाया जाता है। ये कॉल कुल 4 प्रकार की होती हैं।

ब्लैकमेल

इस तरफ की धोखाधड़ी में, scamers आपकी जानकारी के बिना आपकी वीडियो कॉल को रिकॉर्ड करते हैं और फिर वीडियो को लीक करने की धमकी देते हैं।

निवेश

स्कैमर्स वीडियो कॉल (video call) करके फर्जी निवेश योजनाओं में निवेश करते हैं, जिसमें दावा किया जाता है कि उन्हें उच्च रिटर्न मिलेगा।

तकनीकी समर्थन

घोटालेबाज तकनीकी सहायता के नाम पर बैंक प्रतिनिधि बनकर आते हैं। फिर आप मैलवेयर डाउनलोड करते हैं और डिवाइस का नियंत्रण अपने हाथ में ले लेते हैं।

शहद का जाल

स्कैमर्स वीडियो कॉल (video call) के जरिए आपसे रोमांटिक बातें करके निजी जानकारी चुरा लेते हैं, या आपका निजी वीडियो बना लेते हैं। इसके बाद वे आपसे मनमाने ढंग से पैसे वसूलते हैं।

डीपफेक

इसमें वीडियो कॉल फ्रॉड (video call scam) डीपफेक की मदद से किया जाता है, जिसमें आपके परिवार के सदस्य या आपके किसी जानने वाले का डीपफेक वीडियो बनाकर कॉल की जा सकती है।

ऐसा भूलकर भी न करें

सोशल मीडिया (social media) पर अनजान लोगों से न जुड़ें। किसी से जुड़ने से पहले उसके बारे में ठीक से जानकारी हासिल कर लें।
उन अजनबियों के वीडियो कॉल (video call) का जवाब न दें जिनको आप नही जानते है।
किसी भी ऐप को वीडियो कॉल एक्सेस या कॉन्टैक्ट एक्सेस देने से बचें।
वीडियो कॉल (video call) के लिए किसी विश्वसनीय ऐप का उपयोग करें।
व्यक्तिगत या वित्तीय जानकारी किसी के साथ साझा न करें।
सोशल मीडिया प्रोफाइल की गोपनीयता सेट करें।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button