प्रयागराज। संगम नगरी प्रयागराज के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में एक युवक का नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल हो रहा है। इसे लेकर पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। हनुमान मंदिर में नमाज पढ़ने का वीडियो आने के बाद हिन्दू संगठनों में भारी आक्रोश है। मंदिर प्रशासन इस मामले में फिलहाल चुप्पी साधे हुए है।
मंदिर में मौजूद थे तमाम हनुमान भक्त
हनुमान मंदिर में नमाज पढ़ने का जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह सिविल लाइंस के हनुमत निकेतन का बताया जा रहा है। सिविल लाइंस स्थित सबसे प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में हनुमान भक्त पवनपुत्र के दर्शन करने आते हैं। जिस समय युवक मंदिर में नमाज पढ़ रहा था, उस समय भी वहां तमाम भक्तों की मौजूदगी दिख रही है। लेकिन किसी का भी नमाज पढ रहे युवक पर ध्यान न जाना काफी आश्चर्यजनक लगता है।
यह भी पढेंः पुलिस के खिलाफ नारेबाजीः किन्नरों का टटीरी चौकी के सामने रोड़ पर हाई वोल्टेज ड्रामा
वीडियो वायरल होने पर सिविल लाइंस मामले की जांच करने की बात कह रही है। पुलिस का मानना है कि वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान कराने का प्रयास किये जा रहे हैं। शहर का माहौल बिगाड़ने के लिए भी किसी की जानबूझकर की गयी शरारत हो सकती है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए इस प्रकरण की गहराई में जांच में जुटी है।