आईपीएल 2023 के रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली तूफानी पारी खेलकर संकेत दे दिए हैं कि आईपीएल के इस सीजन में रोकना मुश्किल ही नही नमुमकिन हो गया है विराट कोहली ने आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत कुछ उसी अंदाज में की है, जैसे उन्होंने 2016 के सीजन का किया था.
मुंबई इंडियंस को आठ विकेट से हराया
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली ने आईपीएल 16वें सीजन की शुरूआत बहुत ही धमाकेदार अंदाज से की है .2 अप्रैल 2023 को रविवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को आठ विकेट से हरा दिया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच मे महज 49 गेंदों पर 82 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें छह चौके और पांच छक्के शामिल रहे.
विराट कोहली ने किया रिकॉड अपने नाम
विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए मैच फिनिश भी सिक्स लगाकर किया. इस मुकाबले में विराट कोहली(Virat kohli) का साथ कप्तान फाफ डु प्लेसिस( Faf du Plessis) ने बखूबी निभाया. दोनों क्रिकेटर ने पहले विकेट के लिए 14.5 ओवर्स में 148 रनों की ओपनिंग(opening) साझेदारी की. फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने 43 गेंदों पर 73 रनों की पारी खेली, जिसमें छह छक्के और पांच चौके शामिल है दोनों खिलाड़ियों की तूफानी बैटिंग के चलते रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 22 गेंद बाकी रहते ही मुकाबला जीत लिया. विराट कोहली (Virat kohli) का इस IPL में 45वां अर्धशतक रहा और क्रिकेटर ने 50वीं बार से 50 से ज्यादा का स्कोर किया. ऐसा करने वाले विराट कोहली पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए है
ये भी पढ़े… Donald Trump News: आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को करेंगे आत्मसमर्पण !
विराट कोहली ने किये आईपीएल में 3000 रन पूरे
विराट कोहली(virat kohli) ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की, वो देखना वाकई आकर्षक था. कोहली ने पूरी इनिंग्स के दौरान हवाई शॉट्स लगाते हुए पांच छक्के मारे इसी के साथ कोहली ने बतौर ओपनर IPL में 3000 रन पूरे किए है उनके नाम 6000 से ज्यादा IPL रन है