Panchayat Election 2025: प्रथम चरण में मतदान जारी, सीएम धामी ने खटीमा में किया वोट डालने का आग्रह
उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के पहले चरण में 49 विकासखंडों में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में वोट डालते हुए लोगों से लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील की। इस चरण में 26 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
Panchayat Election 2025: उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के प्रथम चरण का मतदान 24 जुलाई को राज्य के 49 विकासखंडों में शांति और उत्साह के साथ जारी है। इस चरण में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वे खटीमा स्थित नगरा तराई गांव पहुंचे, जहां अपनी माता बिसना देवी के साथ उन्होंने आदर्श प्राथमिक विद्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र पर लाइन में लगकर वोट डाला। मतदान के बाद मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और पंचायत व्यवस्था को मजबूत करने में अपनी भूमिका निभाएं।
26 लाख मतदाता कर रहे लोकतंत्र का प्रयोग
प्रथम चरण के चुनाव में प्रदेश के गढ़वाल और कुमाऊं मंडलों के कुल 49 विकासखंडों में 26 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इस चरण में कुल 17,829 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। सुबह 8 बजे शुरू हुआ मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा। हरिद्वार जिले को छोड़कर शेष जिलों में मतदान शांतिपूर्वक जारी है। निर्वाचन आयोग द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा और व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
READ MORE: LUCC चिटफंड घोटाला अब सीबीआई के हवाले, उत्तराखंड सरकार ने दी जांच को मंजूरी
सीएम धामी की लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर की पंचायतें सशक्त हो रही हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतें लोकतंत्र की सबसे बुनियादी इकाई हैं और इन्हें सशक्त बनाने के लिए हर नागरिक को अपने मत का प्रयोग जरूर करना चाहिए। सीएम ने जनता से आग्रह किया कि वे अपने गांव के विकास के लिए सही प्रतिनिधि का चुनाव करें और एक मजबूत पंचायत प्रणाली की नींव रखें।
खटीमा के 248 बूथों पर जारी है मतदान
खटीमा क्षेत्र के 248 मतदान केंद्रों पर मतदान का कार्य निर्विघ्न जारी है। इन केंद्रों पर 1240 मतदान कर्मी नियुक्त किए गए हैं, जो चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने में जुटे हैं। निर्वाचन आयोग की ओर से सुरक्षा और तकनीकी व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही हैं, जिससे स्पष्ट है कि लोग अपने मताधिकार को लेकर जागरूक हो रहे हैं।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
इन 49 विकासखंडों में हो रहा मतदान
प्रथम चरण में ताकुला, धौलादेवी, ताड़ीखेत, भैंसियाछाना, लमगड़ा, चौखुटिया, खटीमा, सितारगंज, गदरपुर, बाजपुर, लोहाघाट, पाटी, धारचूला, डीडीहाट, मुनस्यारी, कनालीछीना, बेतालघाट, ओखलकांडा, रामगढ़, धारी, बागेश्वर, गरुड़, कपकोट, मोरी, पुरोला, नौगांव, देवाल, थराली, ज्योतिर्मठ, नारायणबगड़, जौनपुर, प्रतापनगर, जाखणीधार, थौलधार, भिलंगना, चकराता, कालसी, विकासनगर, खिर्सू, पाबौ, थलीसैंण, नैनीडांडा, बीरौंखाल, रिखणीखाल, एकेश्वर, पोखड़ा, ऊखीमठ, जखोली और अगस्त्यमुनि विकासखंडों में वोटिंग हो रही है।
शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन सतर्क
प्रदेश सरकार और निर्वाचन आयोग ने मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी बनाए रखने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। मतदान केंद्रों पर पुलिस और प्रशासन की निगरानी बनी हुई है। साथ ही निर्वाचन से संबंधित किसी भी शिकायत के निपटारे के लिए कंट्रोल रूम सक्रिय रखा गया है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
लोकतंत्र की जड़ें पंचायत से मजबूत होती हैं
उत्तराखंड के पंचायत चुनाव राज्य के लोकतांत्रिक ढांचे की नींव को मजबूत करने का अवसर प्रदान करते हैं। ग्रामीण विकास, स्वशासन और स्थानीय समस्याओं के समाधान में पंचायती राज की भूमिका अहम होती है। सीएम धामी ने इस अवसर पर मतदाताओं को याद दिलाया कि सही प्रतिनिधि चुनकर ही गांवों का भविष्य तय किया जा सकता है। उन्होंने युवा मतदाताओं को विशेष रूप से आगे आकर मतदान करने की अपील की।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TVलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV