War 2 Teaser: ‘वॉर 2’ का टीजर जूनियर एनटीआर के जन्मदिन पर होगा रिलीज, ऋतिक रोशन ने दिया खास इशारा
बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'वॉर 2' का टीज़र 20 मई को रिलीज किया जाएगा, जो कि जूनियर एनटीआर का जन्मदिन भी है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन रॉ एजेंट कबीर धालीवाल की भूमिका में लौटेंगे, जबकि जूनियर एनटीआर खलनायक के रूप में नजर आएंगे। कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिका निभा रही हैं।
War 2 Teaser: सुपरस्टार ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘वॉर 2’ को लेकर फैंस का उत्साह चरम पर है। अब इस बहुप्रतीक्षित फिल्म से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है। मेकर्स ने फैसला किया है कि फिल्म का टीज़र 20 मई को रिलीज किया जाएगा, जो कि जूनियर एनटीआर का जन्मदिन भी है। यह दिन फैंस के लिए डबल सरप्राइज लेकर आने वाला है।
यशराज स्पाई यूनिवर्स की अगली धमाकेदार पेशकश ‘वॉर 2’ में एक ओर जहां ऋतिक रोशन रॉ एजेंट कबीर धालीवाल के किरदार में नजर आएंगे, वहीं दूसरी ओर जूनियर एनटीआर एक दमदार नेगेटिव रोल में दिखाई देंगे।
ऋतिक रोशन ने टीजर रिलीज की दी झलक
ऋतिक रोशन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए फैंस को इशारा दिया कि कुछ बड़ा होने वाला है। उन्होंने लिखा –
“हे जूनियर एनटीआर, क्या तुम्हें पता है कि इस साल 20 मई को क्या होने वाला है? यकीन मानो, तुम्हें अंदाज़ा भी नहीं है। तैयार रहो #War2” इस पोस्ट से साफ है कि मेकर्स 20 मई को ‘वॉर 2’ का धमाकेदार टीज़र लॉन्च करने जा रहे हैं।
एनटीआर के बर्थडे पर मिलेगा फैंस को खास तोहफा
तेलुगू सुपरस्टार जूनियर एनटीआर 20 मई को अपना जन्मदिन मनाने जा रहे हैं और इसी दिन वॉर 2 का टीज़र भी रिलीज होगा। टीज़र को लेकर पहले से ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज़ बना हुआ है। फिल्म में एनटीआर एक ऐसा किरदार निभा रहे हैं, जो अब तक के उनके करियर में सबसे चैलेंजिंग और इंटेंस माना जा रहा है।
कियारा आडवाणी भी आएंगी नजर
फिल्म में कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी और उनके किरदार को लेकर अभी तक सस्पेंस बरकरार रखा गया है। फिल्म को 14 अगस्त 2025 को बड़े पैमाने पर रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म पैन इंडिया रिलीज होगी और इसे हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में एक साथ रिलीज किया जाएगा।
यशराज स्पाई यूनिवर्स की अगली बड़ी पेशकश
‘वॉर 2’ यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की अगली कड़ी है। इसका पहला भाग यानी ‘वॉर’ 2019 में रिलीज हुआ था, जिसमें ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी। अब इस यूनिवर्स में जूनियर एनटीआर जैसे सुपरस्टार की एंट्री इसे और भी खास बना रही है।
78th Cannes Film Festival: भारत मंडप का भव्य उद्घाटन भारतीय सिनेमा का बढ़ता वैश्विक प्रभाव
मेकर्स कर रहे हैं मेगा प्रमोशन की तैयारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘वॉर 2’ के प्रमोशन के लिए मेकर्स ने बड़ा कैंपेन तैयार किया है। टीज़र, ट्रेलर, गाने और इवेंट्स को लेकर एक शानदार रणनीति पर काम हो रहा है, ताकि फिल्म को देश ही नहीं बल्कि ग्लोबल लेवल पर प्रमोट किया जा सके।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV