Watch Best TV Shows: साल 2008 से शुरू होने वाला ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा अब तक सबसे लोकप्रिय टीवी शोज में से एक है. शो में ‘जेठालाल’ के रूप में दिलीप जोशी और ‘तारक मेहता’ के किरदार में शैलेश लोढ़ा शो की जान है जेठालाल और तारक मेहता की वजह से यह शो अब तक दर्शकों का फैवरेट शो बना हुआ है. फिलहाल शो से कुछ कलाकारो ने अलविदा कर दिया है , जिनकी जगह शो मे कुछ नए कलाकारों को लाया गया।
शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में ‘तारक मेहता’ का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) लंबे समय तक वह शो से जुड़े रहे, लेकिन जब अचानक उन्होंने शो को छोड़ने का ऐलान किया, तो यह उनके फैंस और दर्शकों के लिए बड़ी बुरी खबर थी निर्माताओं के साथ अनबन की वजह से उन्होंने शो को छोड़ा था. हाल ही में, एक इवेंट में उन्होंने अपने बाहर निकलने की बात का खुलासा किया शैलेश ने कहा कि ‘कोई भी प्रोड्यूसर अभिनेता से बड़ा नहीं हो सकता. वह व्यापारी है. अगर कोई कारोबारी मुझमें मौजूद अभिनेता या कवि पर हावी होने की कोशिश करता है, तो मैं उसकी कड़ी निंदा करूंगा.
दिशा वकानी (Disha Vakani)
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में दिशा वकानी (Disha Vakani) ने शो में ‘जेठालाल’ की पत्नी ‘दयाबेन’ का आइकॉनिक किरदार निभाया था। हालांकि, अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान उन्होंने शो को छोड़ दिया था.
राज अनादकट (Raj Anadkat)
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में जेठालाल के बेटे ‘टप्पू’ का किरदार निभाने वाले भव्य गांधी के शो को छोड़ने के बाद राज अनादकट ने उनका किरदार निभाया था ” हालांकि, उन्होंने जल्द ही शो छोड़ दिया था. उनके बाहर निकलने की वजह को लेकर तरह-तरह के अनुमान लगाए जा रहे थे
Read: Latest Bollywood News and Updates at News Watch India
नेहा मेहता (Neha Mehta)
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘तारक मेहता’ की पत्नी के किरदार निभाने वाली ‘अंजलि मेहता’ उन्होंने आगे बढ़ने की जरूरत बताते हुए शो को छोड़ना फैसला किया था हालांकि, जब उन्होंने पैमैंट की बात कही थी, तब उनके बाहर निकलने को लेकर विवाद हो गया था.
मोनिका भदौरिया (Monika Bhadoriya)
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में मोनिका भदौरिया ने ‘बावरी’ के रोल में दिखी थी हालांकि मोनिका भी शो मे ज्यादा दिन तक नही टिक पाई.जानकारी के मुताबिक उन्होंने फीस बढ़ाने के लिए कहा था
गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh)
लॉकडाउन तक गुरुचरण सिंह ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का हिस्सा थे. शो से बाहर आने के बाद उन्होने शो छोडने के कुछ कारण बताये