नई दिल्ली: मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली, यूपी समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में आज (मंगलवार) 5 जुलाई को बारिश होने की आशंका जताई जा रही है. कई राज्यों समेत दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी और उमस के बाद मौसम सुहावना होने के आसार जताए जा रहे है.
दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश भी होगी. उत्तराखंड के देहरादून का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. यहां भी बादल बरसेंगे. वहीं जयपुर में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आंधी-तूफान के साथ बारिश के आसार हैं.
मध्यप्रदेश के भोपाल में भी बारिश का अलर्ट है. जहां न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. दिन भर आसमान में बादल भी छाए रहने का आशंका है. जम्मू में आज का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. यहां भी बारिश के आसार हैं. यूपी की राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे.
मुबंई में आने वाले कई दिनों तक बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, मुबंई में आज का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. बिहार की बात करें तो पटना में आज भी बारिश होगी. यहां का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहेगा. उधर हिमाचल प्रदेश के शिमला में आज का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आंधी तूफान और बरसात के आसार हैं.