रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर क्या बोल गईं डिंपल यादव?
Ram Lala Pran Pratistha:एक तरफ रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है, तो वहीं दूसरी ओर राजनीतिक पारा हाई है। समाजवादी पार्टी और विपक्ष के नेता ताबड़तोड़ प्रहार कर रहे हैं। इसी कड़ी में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमें न्योता नहीं मिला है। जैसा कि मैंने कहा था कि भगवान जब बुलाते है तब जब जाया जाता है मंदिर और आने वाले समय में हम सब परिवार सहित अयोध्या जाएंगे।
Also Read: Latest Hindi News Ayodhya Ram Mandir । News Today in Hindi
समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव ने कहा कि मैंने शंकराचार्य जी का बयान सुना था…उन्होंने कहा कि राम लला का मंदिर पूरी तरीके से बना नहीं है और पूर्ण मंदिर में ही प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना चाहिए ऐसा शास्त्रों में लिखा गया है इसलिए शंकराचार्य लोग इसका विरोध कर रहे हैं मैंने उनके बयान सुने हैं
EVM हटाए जाने के विरोध पर क्या बोलीं डिंपल यादव ?
डिंपल यादव ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि विश्व की जितनी भी हमारी कंट्री है वहां सभी जगह जहां एवं से चुनाव होते थे वहां सभी वैलेट पेपर पर आ गए हैं। जितने भी देश हैं विश्व के वह सब वैलेट पेपर से चुनाव कर रहे हैं अगर हमारा हिंदुस्तान भी आगे बढ़ रहा है तो मैं समझती हूं वैलेट पेपर से ही चुनाव होने चाहिए
Also Read: Latest Hindi News Ayodhya Ram Mandir । News Today in Hindi
डिंपल ने पत्रकारों के अगले सवाल पर कहा कि मैं समझती हूं सरकार को आंकड़े देखने चाहिए जो एनसीआरबी के आंकड़े आए हैं 2022 के कितनी बेटियों के साथ बलात्कार हो रहे हैं कितनी उनकी हत्याएं कर दी जा रही है लगातार हत्याएं हो रही है पूरे प्रदेश में और अगर गांव-गांव जाएंगे कितने कब्जे हो रहे हैं जमीनों पर मैं समझता हूं सरकार को अपना दृष्टिकोण बदलना चाहिए और लोगों की समस्याओं का समाधान करना चाहिए। वहीं अन्य दलों से गठबंधन और सीटों के बंटवारे को लेकर मीडिया के सवालों से बचती नजर आई सांसद डिंपल यादव