मौसम कोई भी हो लेकिन देश में सियासी बादल में हमेशा छाए रहते है। अलग अलग राज्यों में सियासी सरगर्मी भी चरम पर रहती है बयानबाजी के दौर के नेताओं के ऐसे ऐसे बयान सामने आते हैं जिससे राजनीति का पार किसी एक राज्य ही नही बल्कि समूचे देश में गरम हो जाता है। जिसमें महाराष्ट्र कही पीछे नही है नही रहते है तो इसी बीच राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बयान दिया है
दरअसल शिवसेना (उद्धव गुट) नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। इतना ही नही संजय राउत ने कहा, महाराष्ट्र में गृह मंत्रालय बदले की भावना से काम कर रहा है।
फडणवीस के खुद को कारतूस कहने पर पलटवार किया और महाराष्ट्र सरकार को नपुंसक सरकार बता डाला। ये कहते हैं कि कारसूत हूं, दरअसल ये भीगा कारतूस हैं। गर्भवती महिला के ऊपर हमला करते हैं। ये नपुंसक सरकार है। डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें सावरकर जी का नाम लेने का अधिकार नहीं है।