ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

मौत से पहले कौन सा गाना सुन रहे थे सिद्धू मूसेवाला?, जानकर उड़ जाएंगे होश

नई दिल्ली:सिद्धू मूसेवाला के हत्याकांड से  पहले ऐसी खबर सामने आई जो लोगों को बेहद चौंका रहा है। इस खबर को लेकर बड़ी बात सामने आई है. सिद्धू की गाड़ी पर गोलियां चलने से पहले उनकी गाड़ी में  ‘उठेगा जवानी विच जनाजा मिठिए’ गाना ही चल रहा था। इस बात कि खबर सिद्धू के साथ हत्याकांड के वक्त कार में साथ रहे दोस्त गुरविंदर सिंह ने बतया। 

सिद्धू के कार पर जब गोली चली तो उसमें बैठे उनके साथी गुरविंदर सिंह भी जख्मी हुए और फिलहाल लुधियाना के DMC अस्पताल में उनका इलाज हो रहा है। गुरविंदर सिंह  सिद्धू हत्याकांड के अहम चश्मदीद गवाह हैं क्योंकि वह और सिद्धू का एक और दोस्त ही उस वक्त कार में साथ थे। 

यहां पढ़ें- Sidhu Moose Wala की अंतिम विदाई पर उमड़ी भीड़, लाखों लोगों की आंखे नम, शव से लिपटकर रोए पिता

गुरविंदर सिंह ने खुद बताया कि उन्होंने सिद्धू से बोला था कि बुलेटप्रूफ कार में चलते हैं, लेकिन सिद्धू ने कहा कि नहीं थार से चलेंगे। चश्मदीद गुरविंदर सिंह ने यह भी बताया कि गोलियां चलने से ठीक पहले थार में ‘उठेगा जवानी विच जनाजा मिठिए’ गाना सिद्धू की फरमाइश पर ही गाड़ी में चलाया जा रहा था। 

आपके बता दें कि ‘उठेगा जवानी विच जनाजा मिठिए’ गाना सिद्धू मूसेवाला ने ही खुद गाया है। यह गाना ‘The Last Ride’ नाम से इसे दो हफ्ते पहले ही रिलीज किया गया था।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जांच के लिए न्यायिक आयोग गठित करने की घोषणा की है। पंजाब के सीएमओ की ओर से मिलीजानकारी के अनुसार, पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के मौजूदा जज की देखरेख में आयोग का गठन होगा। 

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button