White House: व्हाइट हाउस ने बदली 111 साल पुरानी परंपरा, अब ट्रंप तय करेंगे कौन पूछेगा सवाल!
व्हाइट हाउस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के नियमों में बड़ा बदलाव करते हुए यह फैसला किया है कि अब राष्ट्रपति तय करेंगे कौन पत्रकार सवाल पूछेगा। इससे 111 साल पुरानी परंपरा टूटी है जो प्रेस स्वतंत्रता की मिसाल मानी जाती थी। मीडिया जगत में इस बदलाव को लेकर चिंता और आलोचना शुरू हो गई है।
White House: व्हाइट हाउस में प्रेस से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है। अमेरिका में 111 साल से चली आ रही परंपरा को खत्म करते हुए अब यह फैसला किया गया है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सवाल पूछने की अनुमति किस पत्रकार को मिलेगी, इसका चयन खुद राष्ट्रपति या उनके स्टाफ की सहमति से होगा। इस फैसले से प्रेस की आज़ादी पर सवाल उठने लगे हैं और पत्रकारों के बीच चिंता का माहौल है।
क्या था पहले का नियम?
अब तक व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सवाल पूछने का क्रम वाशिंगटन डीसी में स्थित नेशनल प्रेस क्लब और व्हाइट हाउस प्रेस एसोसिएशन (WHCA) की सहमति से तय होता था। पत्रकारों को उनके अनुभव और संस्थान की मान्यता के आधार पर सवाल पूछने का अवसर दिया जाता था, जिससे सभी मीडिया हाउस को समान अवसर मिलते थे।
पढ़े :आज पटना में महागठबंधन की अहम बैठक, जानें किन मुद्दों पर होगी चर्चा?
ट्रंप की पसंद से होगा चयन
नए नियमों के तहत, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यदि फिर से राष्ट्रपति बनते हैं, तो प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वे यह तय कर सकेंगे कि कौन पत्रकार सवाल पूछे और कौन नहीं। यह व्यवस्था राष्ट्रपति कार्यालय को सवालों की दिशा और पत्रकारों की भूमिका पर अधिक नियंत्रण देगी।
पत्रकारों में नाराजगी
अमेरिकन मीडिया सर्कल में इस बदलाव को प्रेस की स्वतंत्रता पर चोट माना जा रहा है। कई वरिष्ठ पत्रकारों और प्रेस संगठनों ने इस नियम की आलोचना करते हुए कहा है कि इससे सत्ता को जवाबदेह ठहराने की परंपरा कमजोर होगी।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
चुनावी माहौल में उठे सवाल
चूंकि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव नज़दीक हैं और डोनाल्ड ट्रंप फिर से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं, ऐसे में यह बदलाव कई मायनों में महत्वपूर्ण हो जाता है। यदि यह नियम लागू रहता है और ट्रंप दोबारा राष्ट्रपति बनते हैं, तो यह उनके प्रशासन के लिए मीडिया मैनेजमेंट का एक नया तरीका साबित हो सकता है।
यह फैसला न केवल अमेरिका में मीडिया की भूमिका को प्रभावित करेगा, बल्कि लोकतांत्रिक देशों में प्रेस की स्वतंत्रता को लेकर एक नई बहस को भी जन्म देगा।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV