India vs West Indies 1st Test Match: भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच12 जुलाई यानी आज बुधवार को 2 टेस्ट मैचों (test match) की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच बुधवार शाम 7 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा.
जानकारी के मुताबिक बता दें टीम इंडिया इस वक्त वेस्टइंडीज दौरे पर है. जहां 2 टेस्ट (test match), 3 वनडे और 5 T-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. दौरे का आगाज 12 जुलाई आज बुधवार से होगा. बता दें आज बुधवार शाम 7.30 बजे इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच डोमिनिका में पहला टेस्ट मैच का मुकाबला होगा.
वेस्टइंडीज की टीम इस वक्त काफी कमजोर दिखाई दें रही है. विंडीज टीम विश्व कप (world cup) के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई. इस दौरान कुछ फैन्स और दिग्गजों का कहना है कि टीम इंडिया कमजोर वेस्टइंडीज को उसी के घर में घुसकर सूपड़ा साफ करेंगी.
जायसवाल को मिलेगा मौका
भारतीय टीम के सामने भी कई चुनौतियां हैं। नंबर तीन पर खेलते रहे अनुभवी चेतेश्वर पुजारा को बाहर किए जाने के बाद भारतीय शीर्षक्रम में एक जगह खाली हुई है. रोहित शर्मा ने भी मुहर लगा दी है कि उत्तर प्रदेश के भदोही में रहने वाले और घरेलू क्रिकेट में मुंबई के 21 साल के बल्लेबाज जायसवाल को मौका मिलेगा और वो ओपन करेंगे, वहीं शुभमन गिल तीसरे नंबर पर खेलेंगे.
Read: Latest Sports News in Hindi | News Watch India
विंडसर पार्क ने पिछले छह साल में एक भी टेस्ट (test match) की मेजबानी नहीं की है। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों में रोच (261 विकेट) कई साल से हैं. गैब्रियल (164 विकेट), गैब्रियल तो सफेद गेंद का क्रिकेट भी नही खेलते हैं. ऐसे में एक बार फिर दारोमदार रविचंद्रन अश्विन (474 विकेट) और रवींद्र जडेजा ( 268) की स्पिन जोड़ी पर रहेगा.ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली (Virat kohli) के लिए यह मुकाबला चुनौतीपूर्ण रहेगा.
बता दें विराट कोहली और पुजारा दोनों ने बीते 3 वर्ष में 30 से कम की औसत से टेस्ट रन बनाए, लेकिन पुजारा को बाहर का रास्ता देखना पड़ा. रहाणे टीम में वापसी कर रहे हैं और उनके हाथ में उपकप्तानी भी दी गई नाकाम रहने की दशा में सबसे पहले बाहर होने वालों में वही होंगे चूंकि ऋतुराज गायकवाड़ का दावा भी मजबूत हैं. केएल राहुल और श्रेयस अय्यर भी इस मुकाबले में वापसी करेंगे.
टेस्ट सीरीज के लिए इंडिया टीम
रोहित शर्मा (कप्तान)(rohit sharma), ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली(virat kohli), यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी, मुकेश कुमार(mukesh kumar), मोहम्मद सिराज.
पहले टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज टीम
क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप-कप्तान), टेगेनरीन चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवॉल, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, रेमन रीफर, एलिक अथानाजे, जोमेल वॉरिकन, केमार रोच, जोशुआ दा सिल्वा.