Mona Singh: TV की दुनिया से सफर की शुरुआत करने के बाद फिल्मों और वेब सीरीज में अपना हाथ आजमा रहीं मोना सिंह ने अपने पॉपुलर शो ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ के बारे में खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि इस शो का अंत क्यों हुआ? क्योंकि इसमें आगे की कहानी नहीं दिखाई गई।
Read: Bollywood Latest News in Hindi | Entertainment News in Hindi | News Watch India
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की पॉपुलर अभिनेत्री मोना सिंह ने काफी काम किया है। उन्होंने कई फिल्में और टीवी शोज किए हैं। लेकिन उनका पहला और यादगार काम ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ था। आज भी एक्ट्रेस को उसी के कारण पहचाना जाता है। हालांकि वह कई चर्चित प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रह चुकी हैं। ‘लाल सिंह चड्ढा’ से लेकर ‘मेड इन हेवेन सीजन 2’ में भी उनको देखा गया था। लेकिन उनको फैन्स जसमीत वालिया उर्फ जस्सी के नाम से ज्यादा पसंद करते हैं। अब इस शो को 15 साल पूरे हो गए हैं। इसी के बारे में मोना ने एक चौंकाने वाला किस्सा सुनाया है।
एक्ट्रेस मोना सिंह ने Hauterrfly से खास बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने इस शो को छोड़ने का फैसला किया था। वह कहती हैं, ’20 साल हो गए हैं और वो मेरा पहला रोल था, जो मुझे आज भी याद है। मुझे वो अभी भी प्यारा है। लोग आज भी इसके दूसरे सीजन के बारे में सवाल करते हैं। लेकिन भाई, वो पहला सीजन थोड़ी न था। वो शो खत्म हो चुका है।’
मेकर्स का था ये प्लान
एक्ट्रेस मोना सिंह (mona singh) ने बताया, ‘जब शो की ओरिजिनल स्टोरी खत्म हुई। जस्सी और अरमान की शादी हुई और उनके बच्चे हुए तो कहानी वहीं खत्म हो गई। मतलब खत्म। लेकिन यहां कहानी कभी खत्म नहीं होती। क्योंकि शो को स्पॉन्सर्स (sponsers) मिल रहे होते हैं। इसकी रेटिंग भी आसमान छू रही होती है। तो तब आप क्या करते हो? आप इसे थोड़ा और खींचना चाहते हो। मुझे याद है कि मेरी मेकर्स से एक मीटिंग ( meeting) हुई। उन्होंने मुझसे कहा कि हम लीप लाते हैं और उसमें दिखाते हैं कि बच्चा बड़ा हो गया है।’
मोना सिंह ने छोड़ा शो
मोना ने कहा, ‘मैं बिल्कुल ऐसे थी कि अभी को मैं खुद बच्ची हूं और आप किस बड़े बच्चे को दिखाएंगे। इस वजह से मैंने इस शो को छोड़ने का फैसला किया। कहा कि मैं नहीं करने वाली ये सब। मुझे खुद पर भरोसा था कि मुझे काम मिल जाएगा। मैंने कहा कि मैं इनसिक्योर फील करके इस शो को 5-7 साल और नहीं करने वाली। मैंने तो साफ बोल दिया कि इसे खत्म करो और फिर शो खत्म हो गया।’