Political News: इस बार पूरे गांधी परिवार को दक्षिण भारत से चुनाव लड़ने का न्योता मिल रहा है। कर्नाटक ,केरल और तेलंगाना से गांधी परिवार को चुनाव लड़ने के लिए आमंत्रण मिल रहा है। कर्नाटक की कांग्रेस इकाई चाहती है कि गांधी परिवार कर्नाटक से चुनाव लडे़ तो केरल की इकाई की कोशिश है कि राहुल गांधी के अलावा सोनिया और प्रियंका भी केरल से ही चुनाव लड़े। उधर तेलंगाना से भी गांधी परिवार के तीनो सदस्यों को चुनाव लड़ने का न्योता मिल रहा है।
Also Read: Latest Hindi News Political News । News Today in Hindi
अब गांधी परिवार को सोंचना है कि वे कहां से चुनाव लड़ेंगे। हालांकि दक्षिण भारत से गांधी परिवार के लोग चुनाव लड़ते रहे हैं। इंदिरा गांधी भी चिकमंगलूर से चुनाव लड़ी थी। सोनिया गांधी भी बेल्लारी से चुनाव लड़ चुकी हैं। राहुल गांधी तो केरल के वायनाड से सांसद हैं ही। केरल से राहुल के चुनाव लड़ने का लाभ भी प्रत्यय को मिला है। कांग्रेस की अगुवाई वाली यूडीएफ को लोक सभा में भारी जीत हासिल हुई थी। पिछले चुनाव में 20 में से 19 सेट यूडीएफ की झोली में गई थी। इसके साथ ही कांग्रेस की कर्नाटक और तेलंगाना में सरकार भी बनी। कह सकते हैं कि दक्षिण भारत में कांग्रेस की जड़ पहले ज्यादा मजबूत हुई है।
Read: Latest Hindi News Today | Today Hindi Samachar
लेकिन उत्तर भारत से कांग्रेस को हार मिल रही है। खासकर हिंदी पट्टी में कांग्रेस की हालत बेहद खराब हुई है। उत्तर भारत का कोई भी ऐसा राज्य नहीं है जहां कांग्रेस की जड़ मजबूत हो? यूपी में कांग्रेस अभी दो चार सीटों को ही जीत के हिसाब से देख सकती है। अमेठी भी कांग्रेस के हाथ से जा चुका है। रायबरेली से अभी सोनिया गांधी सांसद जरूर है लेकिन इस बार सोनिया चुनाव नहीं लड़ती है तो इस क्षेत्र का क्या होगा। कई लोग कह रहे हैं कि सोनिया गांधी अगर स्वास्थ्य को लेकर चुनाव नहीं लड़ती है तो संभव है कि रायबरेली से प्रियंका को मैदान में उतारा जाए।
Read More News: Latest Political News Today in Hindi | Political Samachar in Hindi
खबर ये भी मिल रही है कि सोनिया गाँधी कर्नाटक से राज्य सभा में जाने वाली है और रायबरेली से प्रियंका को चुनाव में उतारा जा सकता है। लेकिन अब जो खबरें मिल रही है उसके मुताबिक सोनिया गांधी को तेलंगाना के किसी भी सीट से चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है। तेलंगाना की इकाई भी यही चाहती है। बता दें कि 2014 में सोनिया गांधी ने ही तेलंगना राज्य को बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। उसका लाभ भी इस बार के विधान सभा चुनाव में कांग्रेस को मिला है। उधर पार्टी के कई नेता यह भी कह रहे हैं कि सोनिय गांधी को भी कर्नाटक से चुनाव लड़ना चाहिए। केरल की इकाई भी चाहती है कि राहुल गांधी इस बार भी वायनाड से चुनाव लड़े। गांधी परिवार कहां से चुनाव लड़ेगा यह तो बाद में तय किया जाएगा लेकिन जानकार यह भी कह रहे हैं कि गांधी परिवार अगर उत्तर भारत में अपनी पैठ नहीं बनाते हैं तो हिन्दी पट्टी से कांग्रेस साफ हो सकती है। ऐसे में देखना है कि इस बार गांधी परिवार की राजनीतिक जमीन कहां बनती है।