अंदर की बाततकनीकन्यूज़बड़ी खबरराज्य-शहर

कटहल तोड़ने की इतनी बड़ी सजा, पीट- पीट कर उतारा मौत के घाट

Kathal News: कटहल तोड़ने के आरोप को लेकर हुए विवाद में महिला की पीट पीट कर हत्या कर दिया गया पूरा मामला जनपद सिद्धार्थनगर के जोगिया कोतवाली के गोनहा का है जहा 45 वर्षीय बासमती देवी को दबंगों द्वारा कुदाल में लगे डंडे से मार मारकर हत्या कर दिया गया आपको बताना चाहते है की गांव के दो परिवार में दो दिन से कटहल तोड़ने का विवाद चल रहा था कटहल तोड़ने का विवाद इतना बढ़ गया की हत्या तक की उतर गए महिला की हत्या के बाद गांव में सनसनी फ़ैल गई सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस बल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई फिलहाल आरोपी फरार है ।

वही मृतिका के परिजन ने बताया कि कटहल तोड़ने को लेकर विवाद चल रहा था जोकि कटहल बंदर ने तोड़ा था लोगो का सक था की कटहल हम ही लोगो ने तोड़ा है और मार पीट पर लोगो ने उतर आए और कुदाल के बेट से मार मार कर हत्या कर दिया गया ।

Read Also: लिफ्ट में चलने वालों के लिये ये खबर जरूरी है, पूरी खबर पढ़े

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि विवाद को लेकर महिला की हत्या की गई है वही मौके पर पुलिस पहुंचकर पूछताछ कर रही है और महिला का शव कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button