उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Women’s Day Gift of Govt. :होली-महिला दिवस पर ताजमहल समेत स्मारकों पर नहीं लगेगा टिकट

होली के दिन ही अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस भी है। इसको देखते हुए भारत सरकार ने ताजमहल समेत सभी स्मारकों पर निशुल्क प्रवेश की व्यवस्था की है। हालांकि होली का दिन होने से इस दिन यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या कम होने की उम्मीद है।

आगरा। यूपी की केन्द्र सरकार ने महिला दिवस पर प्रदेशवासियों को विशेष तोहफा दिया है। इसके तहत होली पर ताजमहल समेत स्मारकों पर टिकट नहीं लगेगा । महिला दिवस के उपलक्ष्य में सरकार ने यह तोहफा दिया है।


बता दें कि होली के दिन ही अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस भी है। इसको देखते हुए भारत सरकार ने ताजमहल समेत सभी स्मारकों पर निशुल्क प्रवेश की व्यवस्था की है। हालांकि होली का दिन होने से इस दिन यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या कम होने की उम्मीद है।

यह भी पढेंः One Cr. Cash recovered: जीआरपी चेकिंग में कैंट रेलवे स्टेशन से एक करोड़ की नकदी बरामद
पुरातत्व अधीक्षक राजकुमार पटेल ने बताया कि संस्कृति मंत्रालय के निर्देश पर 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में ताजमहल समेत पुरातत्व विभाग के द्वारा संरक्षित सभी स्मारकों पर निशुल्क प्रवेश किया गया है। बुधवार सुबह सूर्योदय से सूर्यास्त तक किसी भी भारतीय और विदेशी पर्यटक को स्मारक में प्रवेश के लिए टिकट नहीं लेना पड़ेगा।

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button