ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

T-20 women world cup: महिला टीम इंडिया की ‘धोनी’ भारत को दिलाएगी दूसरा वर्ल्ड कप..

भारतीय महिला टीम (Indian woman team) ने साउथ अफ्रीका(south Africa) में खेले जा रहे टी20(T-20) वर्ल्ड कप में शानदार शुरुआत हासिल की है| पहले मैच में उन्होंने पाकिस्तान(Pakistan) को मात दी वहीं दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज(West indies) को हराया जिससे वो अंकतालिका में दूसरे स्थान पर बना हुआ है टीम इंडिया (Team india)की इस जीत में उनकी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष का अहम रोल है जो कि इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए महेंद्र सिंह धोनी का रोल निभा रही हैं

ऋचा घोष ने पाकिस्तान(Pakistan) के खिलाफ मैच में नाबाद 31 रनों की पारी खेली थी इसके अलावा उन्होंने एक स्टंपिंग और दो कैच भी लिए थे. वहीं बुधवार को वेस्टइंडीज(West indies) के खिलाफ उन्होंने नाबाद 44 रन बनाए और एक कैच भी लिया.

ऋचा घोष टीम इंडिया(Team india) की विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. महेंद्र सिंह धोनी की ही तरह वो भी भारत के लिए फिनिशर का रोल निभा रही हैं. वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ जीत में उन्होंने बतौर बल्लेबाज और विकेटकीपर की अहम भूमिका निभाईं

बंगाल की रहने वाली ऋचा घोष टीम इंडिया(Team india) को दूसरा वर्ल्ड कप जिताना चाहती हैं पिछले महीने  वो अंडर 19 (Under 19) वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का भी हिस्सा थीं अब महज एक महीने के अंदर ही उनके पास फिर से ये कारनामा करने का मौका है

आगे भी पढ़े..Bigg Boss 16: बिग बॉस फाइनलिस्ट में जगह बनाने वाली प्रियंका ने सलमान और शाहरुख के साथ फिल्में करने पर दिया अपना रिएक्शन

टीम इंडिया के लिए ऋचा घोष फिनिश्र बन गई हैं टॉप ऑर्डर के न चलने पर वो बल्लेबाजी करने आती हैं और टीम को जिता कर ही वापस लौटती हैं इस टूर्नामेंट में वो अब तक आउट नहीं हुई हैं और साथ ही उनका स्ट्राइक रेट भी कमाल का है

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button