न्यूज़मध्य प्रदेशराजनीतिराजस्थान

बीजेपी की हैट्रिक में योगी का प्रचंड योग ! योगी का आक्रामक व्यक्तित्व जनता को स्वीकार !

Political News: जब मन में हैं मोदी तो, खुलकर खेलते हैं योगी, यानी ये सत्य है कि, जहां लगी योगी की दहाड़ वहीं खड़ा किया जीत का पहाड, ये संयोग है कि, योगी ने राजस्थान में चुनाव प्रचार किया तो,एक बार फिर राजस्थान के साथ मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ मोदीमय हो गया. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जलवा सेमी फाइनल कहे जाने वाले पांच राज्यों के चुनाव में पूरे देश में बढ़ता दिखा, बीजेपी की विजय हैट्रिक में अगर “मन में है मोदी” और “मोदी है तो है गारंटी” का नारा हिट है! तो वहीं योगी के आक्रामक व्यक्तित्व की प्रचंडता का योग भी सुपरहिट रहा है. ये साफ है कि, आज योगी आदित्यनाथ पूरे देश में होने वाले किसी भी चुनाव में बीजेपी के लिए ब्रह्मास्त्र हैं.बीजेपी ने देश के पांच राज्यों के चुनाव में तीन राज्यों में प्रचंड जीत हासिल करते हुए जीत की हैट्रिक लगा दी. ऐसे में साफ है कि, यह जीत जहां बीजेपी के उत्साह को लोकसभा चुनाव के पहले बड़ी ताकत दे गई .वहीं चुनाव लगातार हार का सामना कर रही कांग्रेस को आत्मलोकन का मौका दी गई है..हालांकि कांग्रेस की हार का मुख्य कारण सनातन श्राप बताया गया, और ये आवाज कही और से नहीं बल्कि, कांग्रेस के घर से उठी.

Also Read: Latest Hindi News Political News । Assembly Election news In Hindi

अब अगर बीजेपी की बात करें तो बीजेपी ने इन चुनाव को जीतने के लिए जीतोड़ मेहनत की..बीजेपी का चुनावी प्रबंधन, प्रचार, रणनीति , मतदाताओं को बूथ तक लाने के लिए किए गए प्रयास सभी उसे सफलता की और ले गये…हालांकि,मध्य प्रदेश में बीजेपी ने शिवराज चौहान को साथ खड़े रखा तो वहीं राजस्थान में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया को उसने किनारे रखा..ऐसे में सवाल है छत्तीसगढ़ का तो, वहां भी कोई चेहरा सामने नहीं था… कुल मिलाकर तीनों प्रदेशों में बीजेपी का संगठन ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू एवं गृहमंत्री अमित शाह के चुनावी प्रबंधन के नजरिए से आगे बढ़ रहा था.लेकिन इन सब के बीच एक और भी ताकत थी.जिसने बीजेपी की सभी व्यवस्थाओं पर सोने पर सुहागा जैसा काम किया.ऐसे में साफ है कि, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दहाड़ ने बीजेपी के विजय रूपी पहाड़ को भारी भरकम बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान में जमकर जनसभाएं की, तो वहीं उन्होंने मध्य प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया,अब में सबसे अहम बात यह है कि, राजस्थान ,मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में योगी आदित्यनाथ बीजेपी के ऐसे राजनेता रहे जहां उनकी जनसभाओं के लिए सबसे ज्यादा प्रत्याशियों के द्वारा मांग की गई थी, अर्थात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह के साथ ही योगी आदित्यनाथ बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं, प्रत्याशियों में जीत की गारंटी बन गए! पूरे चुनाव परिणाम पर नजर डालें तो जहां-जहां योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी प्रत्याशियों का प्रचार किया, वहां-वहां ज्यादातर प्रत्याशियों ने चुनाव जीता.

Read More News: Latest Political News Today in Hindi | Political Samachar in Hindi

योगी आदित्यनाथ की आक्रामक जुगलबंदी ने चुनाव को हिंदुत्व के शंखनाद का अमृत दे दिया.योगी आदित्य नाथ के द्वारा हमें बजरंगबली चाहिए सहित अन्य कई मुद्दों व तुष्टीकरण पर किए गए प्रहार ने मतदाताओं में ध्रुवीकरण का ऐसा स्वरूप धारण किया कि आज बीजेपी तीनों राज्यों में हैट्रिक जीत के साथ खुशी से झूमती करती नजर आ रही है!योगी आदित्यनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद दूसरे प्रदेशों में चर्चा का विषय बने रहे हैं! उनका बुलडोजर पूरे देश में आकर्षण का केंद्र बन गया.समानांतर सरकार चलाने वाले अपराधियों के साम्राज्य को नष्ट करने की उनकी मजबूत नीति उन्हें देश के कई मुख्यमंत्रियों में से अलग बनाती है.राजस्थान,मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़, तेलंगाना जैसे राज्यों में योगी आदित्यनाथ को देखने और सुनने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ी। योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय जनता पार्टी की विजय के लिए जमकर मेहनत की। सनद रहे इससे पहले भी कर्नाटक में जो बीजेपी को जीत मिली उसे जीत में भी योगी आदित्यनाथ के प्रचार का बहुत बड़ा महत्व रहा है…योगी आदित्यनाथ के नाथ पंथ को मानने वाले देश भर में करोड़ों की संख्या में लोग हैं। वहीं दूसरी ओर समस्या राष्ट्रीय हो या मुद्दा तुष्टिकरण का हो योगी आदित्यनाथ खुलकर बोलते हैं.

Read More News: Latest Lifestyle News Today in Hindi | Lifestyle Samachar in Hindi

लोकसभा चुनाव से पहले हुए चुनावी सेमीफाइनल में योगी आदित्यनाथ की ताबड़तोड़ बैटिंग ने बीजेपी को हैट्रिक सफलता दिलाकर यह सिद्ध कर दिया कि उनका योग उत्तर प्रदेश की सीमा से आगे चलकर देश स्तर तक बीजेपी के लिए नितांत उपयोगी हो गया हैं. स्पष्ट है कि योगी के आक्रामक व्यक्तित्व का योग प्रचंडता के साथ पूरे देश में बढ़ रहा है. वैसे मध्य प्रदेश में वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लोकप्रिय शैली ने बीजेपी को प्रदेश में लाडली जीत प्रदान की है.तो वही राजस्थान में वहां की जनता ने एक बार भाजपा एक बार कांग्रेस के रिवाज को कायम रखा है, जबकि छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने कांग्रेस को तगड़ा झटका दिया है. तेलंगाना में जरूर कांग्रेस सफलता पर अग्रसर है.लेकिन यहां भी बीजेपी ने बढ़िया प्रदर्शन किया है.स्पष्ट है कि बीजेपी की हैट्रिक में यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का महत्व है तो योगी आदित्यनाथ की प्रचंडता का महत्व भी बिल्कुल कम नहीं है, बाबा ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ ,मिजोरम में प्रचार का ऐसा बुलडोजर चलाया कि, वहां मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस सत्ता से दूर जा गिरा? साफ है कि भाजपा के हर चुनाव के लिए उपयोगी बने योगी का योग उत्तर प्रदेश ही नहीं देश के प्रदेशों में भी विजय रथ की प्रचंडता के साथ यात्रा पर अग्रसर है.जो इस बात का परिचायक है कि बीजेपी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह जैसे नेताओं की फेहरिस्त में योगी आदित्यनाथ का भी एक अपना अलग मुकाम है.और जलवा भी.

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button