देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) की क्यूट बेटी लियाना की मम्मी के साथ मस्ती देखकर आप हंसते-हंसते पागल हो जाओगे.
गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) इन दिनो गोवा में परिवा के साथ अपनी छुट्टियों का मजा ले रहे हैं. आपको बता दें कि कपल का ये छुट्टियां उनकी दो छोटी बेटियों लियाना चौधरी (liana chaudhary) और दिविशा चौधरी (Divisha Chowdhary) के साथ उनका पहला फैमिली टूर है. गुरमीत और देबिना ने अपने व्यस्थ सड्यूल से प्रकृति के बीच आराम से वक्त बिताने के लिए एक ब्रेक लिया है.
Todays Entertainment Bollywood News ! देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) साथ स्विमिंग सेशन के बीच बेटी लियाना की मस्ती को देखकर हर कोई हैरान है. दरसल देबिना बनर्जी ने गोवा से अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फैमिली वेकेशन का एक वीडियो साझा किया है इस वीडियो में बेटी लियाना ने उनका पूरा शो ही चुरा लिया. तो आप भी हो जाईये तैयार क्यूट बेटी लियाना की एक झलक देखने के लिये.
Read: Latest Entertainment News Bollywood – News Watch India
गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) इन दिनो गोवा में परिवा के साथ अपनी छुट्टियों का मजा ले रहे हैं. आपको बता दें कि कपल का ये छुट्टियां उनकी दो छोटी बेटियों लियाना चौधरी (liana chaudhary) और दिविशा चौधरी (Divisha Chowdhary) के साथ उनका पहला फैमिली टूर है. गुरमीत और देबिना ने अपने व्यस्थ सड्यूल से प्रकृति के बीच आराम से वक्त बिताने के लिए एक ब्रेक लिया है.
दरसल, देबिना बनर्जी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से गोवा में अपनी परिवार के साथ समय बीताते हुए एक वीडियो साझा किया है. वीडियो में देबिना और गुरमीत ने अपनी छोटी बच्चियों लियाना और दिविशा के साथ छुट्टियों की एक झलक दिखाई है. इस वीडियों में उनकी दोनों बेटियां धूप सेंकने से लेकर स्वादिष्ट भोजन और समुद्र के किनारे सैर करने तक का आनंद लेती दिख रही हैं. इस वक्त ये क्यूट फैमिली अच्छा समय एंजॉय कर रही है. इस वीडियो में देबिना ने एक नोट भी लिखा है. जिसमें उन्होंने लिखा है, “और इस तरह हमारा नया साल शुरू होता है!!! मेरे बच्चों के साथ यात्रा करना, साथ में हमारी पहली उड़ान। आराम, मस्ती, ठंडक, रोमांस और अच्छी वाइब्स।”
देखिए बेटी लियाना की क्यूट हरकतें
हालांकि, गुरमीत और देबिना की बड़ी बेटी लियाना की क्यूट हरकतों ने सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान केंद्रित किया है. बेटी लियाना की झलकियां इस बात का सबसे बड़ा सबूत हैं कि, नन्ही सी जान ने गोवा में अपने जीवन का सबसे बेहतर वक्त है. लियाना को स्वादिष्ट स्नैक्स का मजा लेते और समुद्र के किनारे आराम करते हुए देखा गया जिसमें वह बहुत क्यूट लग रही थीं. इस दौरान लियाना ने अपनी मम्मी के साथ स्विमिंग सेशन का भी भरपूर आनंद लिया और रिसॉर्ट में ट्रिप का भी पूरा मजा लिया.
बेटी दिविशा की क्यूट झलक
5 जनवरी 2023 को भी गुरमीत और देबिना ने अपने इंस्टाग्रां से अपनी छोटी बेटी दिविशा का एक क्यूट वीडियो साझा किया था. जिसमें नन्ही मुंचकिन को गोवा में अपनी फैमली के साथ छुट्टियां बिताने के दौरान धूप का मजा लेते हुए देखा गया है. इस दौरान दिविशा को गुलाबी रंग की ड्रेस में देखा गया, जिसके चारों तरफ सितारे छपे हुए थे. हालांकि, माता-पिता ने अपनी बेटी का चेहरा छुपाकर रखा था, लेकिन छोटी बच्ची दिविशा बहुत क्यूट लग रही थी.