न्यूज़बड़ी खबर

Ghulam Nabi Azad Loyalists Rejoin Congress: आजाद के करीबी हो गए ‘आजाद’ 17 नेताओं ने छोड़ा गुलाम नबी का साथ, कांग्रेस का थामा हाथ

अपनी जमीन तालाश रही कांग्रेस को जब अपने पुराने लोगों का साथ मिल ही रहा है तो फिर कांग्रेस भला इसमें कहां पीछे हटने वाली है. ऐसे में कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने 17 नेताओं का पार्टी में स्वागत किया. इस दौरान केसी वेणुगोपाल ने कहा, 'भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) में दाखिल होने से पहले हमारे कई नेता घर वापसी हो रही है. यह कांग्रेस के लिये बेहद खुशी की बात है.'

जम्मू में गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad)  ने चंद दिनों पहले नई डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी (DAP) का आगाज ही किया था, पूरी पार्टी बनने से पहले बिखर गई. अब पार्टी का भविष्य अधर में ही लटकता नजर आ रहा है. किसी चुनावों में भागीदारी से पहले ही यह पार्टी क्यों बिखरती नजर आ रही है ये एक बड़ा सवाल है. कांग्रेस के 17 पूर्व नेताओं ने एक बार फिर कांग्रेस (Congress) का हाथ थाम लिया है. DAP छोड़ने वाले इन नेताओं में जम्मू-कश्मीर के पूर्व उप-मुख्यमंत्री ताराचंद (Tara Chand) भी शामिल हैं.

अपनी जमीन तालाश रही कांग्रेस को जब अपने पुराने लोगों का साथ मिल ही रहा है तो फिर कांग्रेस भला इसमें कहां पीछे हटने वाली है. ऐसे में कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने 17 नेताओं का पार्टी में स्वागत किया. इस दौरान केसी वेणुगोपाल ने कहा, ‘भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) में दाखिल होने से पहले हमारे कई नेता घर वापसी हो रही है. यह कांग्रेस के लिये बेहद खुशी की बात है.’

गुलाम नबी आजाद

इन नेताओं में तारा चंद, प्रदेश कांग्रेस कमेटी (State Congress Committee) के पूर्व अध्यक्ष पीरजादा मोहम्मद समेत 15 नेताओं ने फिर से कांग्रेस का हाथ थामा है. कांग्रेस महासचिव (congress general secretary) जयराम रमेश (JaiRam Ramesh) ने कहा कि, आने वाले दिनों में DAP के कई नेता और कांग्रेस में घर वापसी करने वाले हैं.

आपको बता दें कि, डेमोक्रेटिट आजाद पार्टी से एक के बाद कई नेता किनारा करते नजर आ रहे हैं. अब यह सियासी पार्टी अवसान की तरफ आगे बढ़ रही है. ऐसे में कश्मीर में सियासी पार्टियों का भविष्य अधर लटकता नजर आ रहा है. वो भी ऐसे वक्त में जब कश्मीर में चुनाव होता नजर नहीं आ रहा है.

Read: Today’s News Headlines – Latest Updates News!News Watch India

Ghulam Nabi Azad

आपको बता दें कि गुलाम नबी आजाद ने अगस्त 2022 में कांग्रेस को अलविदा कहकर अपनी नई पार्टी DAP खड़ी कर ली थी. लेकिन पार्टी बनने के कुछ हफ्ते बाद ही कलह शुरू स्टार्ट गई. जिसे लेकर तारा चंद और कुछ नेताओं को ‘डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी’ DAP से निकाल दिया था. लेकिन इस बिखराव ने आजाद की डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी को चुनाव से पहले ही खत्म करने कागार पर लाकर खड़ा कर दिया.

Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button