EPFO Money: आपके PF पर मिलने वाले ब्याज दर को बढ़ाकर 8.15% किया जा चुका है. अब आपके खाते में जल्द ही यह पैसे आने वाले है.
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EMPLOYEE’S PROVIDENT FUND) से जुड़े 7 करोड़ PF खाताधारकों को जल्द ही अच्छी खबर मिलने वाली है. दरअसल कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की तरफ से ब्याज दर बढ़ाने के बाद अब लोग बढ़े हुए ब्याज का इंतजार कर रहे है. लेकिन अब जल्द ही लोगों का इंतजार खत्म होने वाला है. रिपोर्ट्स की मानें तो अगस्त से आपके खाते में बढ़े हुए ब्याज दर की रकम आना शुरु हो जाएगी.
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest ! News Watch India
क्यों मिलता है ब्याज का पैसा
दरअसल कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EMPLOYEE’S PROVIDENT FUND) आपकी तरफ से जमा की गई रकम को कई जगह निवेश करता है. इससे EPFO को जो कमाई होती है. उसका कुछ भाग कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ब्याज के रुप में EPFO खाताधारकों को देता है. इस बार आपके PF के पैसे पर 8.15% की दर से ब्याज दर मिलेगा. EPFO की तरफ से यह घोषणा मार्च में की जा चुकी है. इससे पहले ब्याज की रकम देरी से मिली थी. इसके कारण सॉफ्टवेयर अपग्रेडेशन (software upgraditaion) बताई गई थी. इसलिए इस बार EPFO की योजना है कि वक्त से पहले खाताधारकों के खाते में उनका पैसा आ जाए.
Hindi News; Latest Hindi News, Breaking Hindi News Live
PF खाते में ब्याज दर के पैसे आए या नही. ऐसे करे चेक
*इसे चेक करने के लिए आपकों EPFO की बेबसाइड epfindia.gov.in पर जाना होगा.
*इसके बाद आपको वहां अपना UN नबंर या लॉगिन ID और Passward डालना होगा.
*इसके बाद Passbook वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा
*पासबुक वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद UN नंबर पासवर्ड और कैप्चा कोड डालना होगा.
*कैप्चा कोड (Captcha code) डालकर एंटर करते ही एक नया विंडो (Window) खुलेगा जहां आपको आपके PF की सारी जानकारी मिल जाएगी
*आप मिस कॉल देकर भी अपने PF का बैलेंस जान सकते हैं. इसके लिए आपको 011-22901406 पर मिस कॉल करना होगा.