चंदौली। बुधवार को सदर कोतवाली के कटसिला गांव के पास स्कूली बच्चों से भरी जीप गड्ढे में पलट गयी। इस दुर्घटना में 30 बच्चे घायल हो गये, इनमें 4 बच्चों की हालत गंभीर बतायी गयी है। ग्रामीणों ने डायल 108 की मदद से बच्चों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद 26 बच्चों को घर भेज दिया गया। अस्पताल में अभी चार बच्चों का इलाज हो रहा है। अभिभावकों का कहना है कि जिस जीप में बच्चे लाये जा रहे थे, वह काफी पुरानी है। उसका न तो रजिस्ट्रेशन वैध है और न ही फिटनेस प्रमाण पत्र, इंश्योरेंस आदि है। यह इस खटारा जीप से पहले भी हादसे हो चुके हैं।
यह भी पढेंः दिन दहाड़े हत्याः कार सवार हल्द्वानी के युवक का सरेआम गला काटकर क़त्ल
पीड़ित स्कूली बच्चे सदर कोतवाली के सेंट जॉन्स स्कूल में पढते हैं। यह हादसा स्कूल के पास ही हुआ। बच्चों का कहना कि खटारा जीप में 30 बच्चे सवार थे। जब जीप स्कूल से निकली तो थोड़ी दूर जाकर ही गड्ढे में पलट गयी। जीप केब्रेक फेल होने के साथ-साथ स्टेरिंग भी फेल हो गया था।
उधर क्षमता से अधिक बच्चों को जीप बिठाने से हादसा होने के खबर जिलाधिकारी को हुई। इस पर डीएम ईशा दुहन ने स्वयं संज्ञान लिया। उन्होने बच्चों व अभिभावकों से बात की। इसके बाद वाहन चालक और स्कूल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये।
डीएम ईशा दुहन ने कहा कि जिले भर में डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। स्कूल वाहनों के रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस, फिटनेस आदि की जांच होगी। जिन वाहनों के वैध दस्तावेज नहीं होगें, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।