नई दिल्ली: कोरोना के आंकड़ो में आए दिन कमी वृद्धि जारी है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,338 नए मामले सामने आए है. वहीं बीते दिन भारत में 2,706 नए मामले दर्ज किए गए है. आज कोरोना के मामलों में कल के मुकाबले गिरावट दर्ज की गई है. 24 घंटे में महामारी से 19 लोगों की जान गई है.
पिछले 24 घंटे में 2,134 लोग ठीक हुए है. जिसके बाद अब कुल रिकवरी रेट 4,26,15,574 पहुंच गई है. कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4,31,58,087 हो गई है. वहीं कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 17,883 पहुंच चुकी है. बीते दिन 24 घंटों में 3,63,883 परीक्षण किए गए. जिसके बाद कोरोना के कुल परीक्षण की संख्या 85.04 करोड़ हो गई.
ये भी पढ़ें-Corona Virus Update: देश में कोरोना की लहर हुई कम, जानें कितने मरीजों ने तोड़ा दम
देशभर में कोरोना से कुल 5,24,630 मौत हो चुकी है. वहीं कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत कुल 1,93,45,19,805 लोगों को वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में केरल में कोरोना के 815 मामले सामने आए है. वहीं 13 संक्रमितों की मौत हो गई. केरल में पॉजिटिविटी रेट 7.54 फीसदी दर्ज किया गया है.
वहीं महाराष्ट्र में स्थिति गंभीर होती जा रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 431 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी की मौत नहीं हुई. महाराष्ट्र में एक्टिव मरीजों की संख्या 3 हजार 131 है. जबकि पॉजिटिविटी रेट 3.01 फीसदी है. वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना के 212 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक मरीज की मौत हो गई. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 2.42 फीसदी है. वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या 1486 है. इसके अलावा कर्नाटक में 116 नए संक्रमित मिले हैं. कर्नाटक में एक्टिव मरीजों की संख्या 2106 है, हरियाणा में 174 और राजस्थान में 46 नए संक्रमित मिले हैं.