बिजनौर: मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ के सार्वजनिक स्थान पर किसी भी तरह का कोई धार्मिक गतिविधि रोक लगाने के सख्त आदेश के बावजूद प्रदेश भर में सड़कों व सार्वजनिक स्थानों पर नमाज़ पढ़ना जारी है।
मेरठ, गोरखपुर और लखनऊ के बाद अब बिजनौर जनपद के किरतपुर में सड़क पर नमाज़ पढ़ने का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको लेकर दूसरे सम्प्रदाय के लोगों ने आपत्ति जतायी है, वहीं हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं में भारी रोष जताते हुए पुलिस से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ें- मेरठ के s2s मॉल में हनुमान चालीसा पढ़ने वाले गिरफ्तार, नमाज पढने वाला गिरफ्त से दूर
किरतपुर में सड़क पर नमाज़ पढ़ने की सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक बुज़ुर्ग ने मंदिर के सामने बने गेट की सड़क पर नमाज पढी, किसी ने अपने मोबाइल फोन में दो मिनट तक नमाज़ पढने की वीडियो बनायी है।
थाना किरतपुर के मोती चूर गेट पर नमाज पढने के इस मामले में हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने किरतपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस नमाज़ी बुज़ुर्ग की तलाश में जुट गयी है, लेकिन अभी तक वह उस बुजुर्ग का कोई पता नहीं लगा सकी है।