ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

अपहृत बच्चा सकुशल बरामदः 30 लाख की फिरौती मांगने वाले दो अपहरणकर्ता गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। पुलिस ने 30 लाख की फिरौती के लिए अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने मुठभेड को बाद दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बदमाशों के नाम विशाल मौर्य व ऋषभ हैं। अपहरण का मास्टरमाइंड शिवम व विशाल पाल फरार हो गये ।

सोमवार तड़के पुलिस की अपहरणकर्ताओं से ईको टेक-1 थाना क्षेत्र में मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से विशाल मौर्य व ऋषभ घायल हो गए। इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक वर्मा ने बताया कि 2 अक्टूबर 2022 को ईकोटेक वन थाना क्षेत्र पर 11 वर्षीय हर्ष के लापता होने की सूचना दी गई। थाने पर मेक सिंह ने बताया कि उसका बेटा हर्ष(11) दोपहर 12:30 बजे से लापता है।

यह भी पढेंः CM योगी को धमकीः पड़ोसी की बेटी का मोबाइल चुरा कर मुख्यमंत्री आवास पर की थी कॉल, गिरफ्तार

रविवार शाम को एक अनजान नंबर से मेक सिंह के पास 30 लाख की फिरौती के लिए फोन आया। बदमाशों ने बताया कि उसका बेटा हर्ष उनके पास है। वह हर्ष (11) को 30 लाख की फिरौती देने पर छोड़ देंगे।

बच्चे के अपहरण के बाद 30 लाख की फिरौती की सूचना पर ग्रेटर नोएडा जॉन के सभी थानों की पुलिस अलर्ट कर दिया। पुलिस अपहृत बच्चे की तलाश में कई जगह दबिश की गई। पुलिस को सूचना मिली की दो बाइकों पर सवार चार बदमाश बच्चे को लेकर इकोटेक -1 थाना क्षेत्र में आ रहे हैं।

डीसीपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि 11 वर्षीय हर्ष को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस टीम को ₹25000 इनाम की घोषणा की गई है।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button