ट्रेंडिंग

जम्मू-कश्मीर मेंं पीएम मोदी की रैली स्थल से 12 किमी दूर खेत में विस्फोट, सुरक्षा एजेंसी अलर्ट

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रविवार को जम्मू कश्मीर के दौर के कुछ घंटे पहले ही शनिवार की रात को एक खेत में विस्फोट हुआ। इस विस्फोट से खेत में काफी बड़ा गड्डा हो गया और पास के घर की खिड़कियों और दरवाजों के शीशे टूट गये।
आशंका जतायी गयी है कि रात में यह विस्फोट ड्रोन के द्वारा किया गया है। हालांकि विस्फोट से कोई खास नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि आंतकवादी संगठन और अलगाववादी ताकतें धारा 370 हटाये जाने के बाद प्रधानमंत्री के जम्मू कश्मीर में पहली रैली होने के कारण डर का माहौल बनाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन आतंकियों को हर कदम पर मुंह की खानी पड़ रही है।

मन्दिर और मस्ज़िद की लड़ाई के बीच मनोज बाजपेयी की ये कविता हो रही है वायरल

सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि जहां विस्फोट हुआ है, वह स्थान प्रधानमंत्री का रैली स्थल से सड़क मार्ग करीब 10-12 किलोमीटर की दूरी पर है, जबकि अंतरिक्ष में यह दूरी महज दो किलो मीटर है। इससे आशंका है कि यदि इस वारदात के लिए ड्रोन को प्रयोग किया है तो रैली में आतंकी व्यवधान पैदा करने की कोशिश कर सकती है।

Pramod Sharma

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button