ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

सरकार के 100 दिन पूरे, सीएम योगी बोले- पांच वर्ष में यूपी का 1 ट्रिलियन डालर की अर्थ व्यवस्था का लक्ष्य

लखनऊ: योगी सरकार 2.0 के 100 दिन पूरे होने पर सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य भारत की अर्थव्यवस्था 5 1 ट्रिलियन डालर की है, लेकिन आगामी पांच वर्ष में यूपी ने दस सेक्टरों में 18 समूहों द्वारा व्यस्थित तरीके से 80 हजार करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट शुरु करके 1 ट्रिलियन डालर की अर्थ व्यवस्था का लक्ष्य रखा है।

मीडिया से रुबरु हुए सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश की जनता जर्नादन के भाजपा गठबंधन पर विश्वास होने और अपना आर्शीवाद देने से ही प्रदेश में 37 साल बाद किसी दल के मुख्यमंत्री का पांच साल का कार्यकाल पूरा हुआ और प्रचंड बहुमत के साथ दोबारा सरकार बनी। उन्होने कहा कि भाजपा की लगातार दूसरी बार सरकार बनने के 87 दिन के भीतर ही उत्तर प्रदेश का उच्च सदन (विधान परिषद) कांग्रेस मुक्त हो गया। एमएलसी चुनावों में भाजपा ने 36 सीटों में से 33 पर विजय हासिल की, जबकि तीन पर निर्दलीय विजयी हुए। इनमें कांग्रेस, बसपा और सपा शून्य पर रही। मुख्यमंत्री ने योगी 2.0 सरकार में प्रदेश की दो लोकसभी सीटों रामपुर और आजमगढ पर हुए चुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों को जीत को जनता का भाजपा पर विश्वास और आर्शीवाद बताया।

ये भी पढ़ें- 100वें अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर होने वाले समारोह के मुख्य अतिथि होंगे अमित शाह

मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा कि प्रदेश सरकार ने अपराधियों, माफियाओं और गैंगस्टरों पर कड़ी कार्रवाई की है और इस कार्रवाई के दौरान करीब पांच सौ मुठभेड़ हुई हैं, जिसमें दर्जनों माफियों की कई सौ करोड की सपत्ति जब्त की गयी है, इसमें खनन माफिया हाजी इकबाल की ही 192 करोड़ की सम्पत्ति शामिल है। उन्होने कहा कि पिछले 100 दिनों की अवधि में प्रदेश में 1.20 लाख धार्मिक स्थलों से 74 हजार से अधिक लाउड स्पीकरों को हटाया गया, जबकि बाकी की आवाज मानकों के अनुरुप की गयी। इनके अलावा 68 हजार से अधिक स्थानों से अतिक्रमण हटाया गया, जबकि 76 हजार के अधिक पार्को पर चल रही अवैध पार्किंग बंद करायी गयी। योगी ने इनके अलावा दूसरी तमाम सरकार की उपलब्धियों का गिनाया।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button