Umesh Pal Murder Case: यूनिवर्सल अपार्टमेंट में छापेमारी, पुलिस ने लैंड क्रूसर, मर्सिडीज कार कब्जे में ली
प्रयागराज पुलिस को इनपुट मिला था कि लखनऊ स्थित अतीक अहमद के आवास पर घटना का अंजाम देने के बाद कई शूटर्स के इस अपार्टमेंट में रुकने की बात का पता चला था। लेकिन जब तक पुलिस यहां पहुंची, वे यहां से फरार हो गये। माफिया अतीक के गुर्गों की तलाश में पुलिस टीम ने छापा मारा तो वहां कोई नहीं मिला। इस पर पुलिस ने यूनिवर्सल अपार्टमेंट में अतीक अहमद की लावारिस खड़ी वेस्ट बंगाल नंबर की लैंड क्रूसर और मर्सिडीज कार को अपने साथ ले गयी।
लखनऊ। प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) के आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेजी से हो रही है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की कई टीमें अतीक अहमद से विभिन्न शहरों में छापेमारी कर रही है।
इसी क्रम में लखनऊ महानगर क्षेत्र के यूनिवर्सल अपार्टमेंट में पूर्व सांसद-माफिया अतीक अहमद के फ्लैट पर छापेमारी की गयी। प्रयागराज पुलिस की छापेमारी में आरोपी तो हाथ नहीं लग सके, लेकिन वहां खड़ी वेस्ट बंगाल नंबर की लैंड क्रूसर और मर्सिडीज कार अपने कब्जे में ले ली हैं।
यह भी पढेंः Delhi Government: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया व मंत्री सत्येन्द्र जैन ने दिया इस्तीफा
प्रयागराज पुलिस को इनपुट मिला था कि लखनऊ स्थित अतीक अहमद के आवास पर घटना का अंजाम देने के बाद कई शूटर्स के इस अपार्टमेंट में रुकने की बात का पता चला था। लेकिन जब तक पुलिस यहां पहुंची, वे यहां से फरार हो गये। माफिया अतीक के गुर्गों की तलाश में पुलिस टीम ने छापा मारा तो वहां कोई नहीं मिला। इस पर पुलिस ने यूनिवर्सल अपार्टमेंट में अतीक अहमद की लावारिस खड़ी वेस्ट बंगाल नंबर की लैंड क्रूसर और मर्सिडीज कार को अपने साथ ले गयी।
बता दें कि प्रयागराज में 24 फरवरी को एडवोकेट उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस की कई टीमें नामजद आरोपियों को सरगर्मी से तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक नामजद आरोपी पुलिस से हाथ नहीं लग सके हैं, हालांकि पुलिस ने दर्जन भर लोगों को हिरासत में ले रखा है। इस केस में एक आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया है।