न्यूज़बड़ी खबरराजस्थानराज्य-शहर

इंडिया में 50 सालों में 400 फाइटर जैट क्रैश में 200 पायलटों की गई जान

Jet Crash News: राजस्थान के हनुमानगढ़ में सोमवार सुबह 9 बजे एक हादसा हुआ है हादसे में भारतीय वायु सेना का MIG-21 फाइटर जेट क्रैश हो गया. विमान बहलोल नगर क्षेत्र में एक घर पर गिरा. इस घर में रहने वाले 4 सदस्य की मौके पर मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक मरने वालो में 3 महिलाओं बशोकौर (45), बंतो (60) और लीला देवी (55) शामिल हैं .पुलिस ने बताया कि विमान में सवार पायलट राहुल अरोड़ा (25) ने पैराशूट से कूदकर अपनी जान बचाई पायलट को मामूली चोटें आई हैं उन्हें सूरतगढ़ भेजा गया है।

भारतीय वायु सेना ने बताया कि मिग-21 ट्रेनिंग उड़ान पर था और सूरतगढ़ के करीब क्रैश हो गया.हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। जिस घर पर फाइटर जेट क्रैश हुआ उसके बगल के मकान की छत भी गिरने से सरोज (18), विमला (19) और वीरपाल कौर (32) घायल हो गई.

स्थानिय लोगो ने बताया कि भारतीय वायुसेना के पायलट ने बेहद सूझबुझ दिखाते हुए जैट को बाहर की तरफ ले गया. अन्यथ बडा हादसा होनी की संभावना थी जिस घर पर जैट क्रैश हुआ उस घर के बच्चे बाहर खेल रहे थे. घर के अंदर एक पुरूष और 3 महिला मौजुद थी जिनकी मौके पर मौत हो गई.

इससे पहले 5 जनवरी 2021 में राजस्थान के सूरतगढ़ में हादसा हुआ था। इस हादसे में पायलट सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहा था इसके बाद 17 मार्च 2021 में मध्य प्रदेश(madhya pradesh) के ग्वालियर के पास एक MIG-21 के हादसे के दौरान IAF ग्रुप कैप्टन शहीद हो गया था इसके बाद 20 मई 2021 में पंजाब(Punjab) के मोगा में MIG-21 की दूसरी दुर्घटना हुई थी। इस हादसे में एक पायलट हो गया था. बता दें 28 जुलाई 2022 में राजस्थान(Rajasthan) के बाड़मेर में MIG-21 विमान क्रैश हो गया था। इस घटना में 2 पायलट्स(piolets) की मौत हो गई थी और 28 जुलाई 2022 में राजस्थान(Rajasthan) के ही बाड़मेर में MiG-21 फाइटर जैट क्रैश हो गया था। इसमें आग लगने के कारण मलबा करीब 500 मीटर के दायरे में बिखरा गया था. हादसे में दोनों पायलट(piolet) शहीद हो गए थे.

भारत में पिछले 5 दशकों में 400 फाइटर जैट क्रैश में 200 पायलटों की जान जा चुकी है । MiG-21 विमानों को 2025 तक भारत के आसमान से उतार लिया जाएगा।

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button