इंदौर पटेल नगर में गुरूवार को रामनवमी के अवसर पर बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में आयोजित ‘हवन’ के दौरान एक प्राचीन बावड़ी या कुएं के ढह जाने से अब तक 35 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है. बचाव ऑपरेशन अभी जारी है
मध्य प्रदेश के इंदौर में बड़ा हादसा हो गया है। इंदौर मे बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में आयोजित ‘हवन’ के दौरान एक बावड़ी की छत धंसने से मरने वालो की संख्या बढकर 35 हो गई है. रेस्क्यू ऑपरेशन भी जारी है घटना के बाद गुरूवार दोपहर से शुरू हुए बचाव अभियान के तहत कुएं का पानी खाली करने के बाद लापता लोंगो की तलाश की जा रही है इस बीच इस हादसे की जानकारी और पीडित परिवारों की मदद के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया गया है इंदौर के कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा टी ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए कहा कि अब तक कुएं हादसे में कुल 35 लोगों की मौत हो चुकी है और 14 लोगों को बचा लिया गया है दो लोग इलाज के बाद सुरक्षित घर लौट गये है. कलेक्टर अधिकारियों के मुताबिक, एनडीआरएफ (NDRF)और एसडीआरएफ के साथ सेना के 75 जवानों की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है
सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान
शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है दुर्घटना मे नागरिको के हताहत होने से अत्यंत दु;खद और हदय विदारक है भगवान से दिनंगत आत्माओ को अपने श्रीचरणों मे स्थान देने और शोकाकुल परिजनो को यह असीम दुख सहन करने की क्षमता प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे मे मृतकों के परिवार वालो
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को 5 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये मुआवजा देने की घोषणा कि है
पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बातचीत की. पीएम मोदी(PM Modi) ने ट्विटर पर ट्वीट किया “इंदौर में हुई दुर्घटना से बेहद पीड़ा हुई है. पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह(shivraj singh) चौहान से बात करके स्थिति की पूरी जानकारी ली. राज्य सरकार बचाव और राहत कार्य में तेजी से आगे बढ़ रही है.और नरेंद्र मोदी ने कहा मेरी प्रार्थना सभी प्रभावितों और उनके परिवारों के साथ है|