नई दिल्ली: नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का दर्शकों को इंतजार रहता है. इस दिन पता चलता है कि आखिर किस एक्टर और एक्ट्रेस के साथ-साथ बाकी कैटगरी में किस-किस ने बाजी मारी है. 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों (68th National Film Awards) की घोषणा शुक्रवार यानी आज शाम 4 बजे नई दिल्ली में की जाएगी. सूचना प्रसारण मंत्रालय पुरस्कारों की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए और PIB के सोशल मीडिया हैंडल्स पर करेगा. बीते साल दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया गया था. तो वहीं इस साल फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ का नाम सामने आ रहा है.
68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों (68th National Film Awards) में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड तमिल एक्टर सूर्या को मिल सकता है. सूचना और प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting)की डायरेक्ट्रेट ऑफ फिल्म फेस्टिवल (DFF) की विंग की ओर से इन पुरस्कारों का आयोजन किया जाता है. बीते साल 2021 में एक्टर मनोज बाजपेयी और साउथ एक्टर धनुष को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था और एक्ट्रेस कंगना रनौत को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को मणिकर्णिका और पंगा के लिए ये अवॉर्ड हासिल हुआ था. कंगना रनौत का ये चौथा नेशनल अवॉर्ड था. इससे पहले कंगना रनौत को फिल्म फैशन के लिए सपोर्टिंग एक्ट्रेस, फिल्म क्वीन के लिए और 2015 में तनु वेड्स मनु के लिए नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है.
इस साल की पुरस्कार श्रेणियों की बात करें तो बेस्ट बंगाली फिल्म, बेस्ट हिंदी फिल्म, बेस्ट कन्नड़ फिल्म, बेस्ट मराठी फिल्म, बेस्ट मणिपुरी फिल्म, बेस्ट ओडिया फिल्म, बेस्ट पंजाबी फिल्म, बेस्ट तमिल फिल्म, बेस्ट तेलुगू फिल्म, बेस्ट छत्तीसगढ़ी फिल्म, बेस्ट हरियाणवी फिल्म, बेस्ट खासी फिल्म का अवॉर्ड दिया जाएगा.