72 हूरें शुरुआत में ही हुई ढेर, अब तक की बस इतनी कमाई
72 hoorain: आतंकवाद का घिनौना सच दिखाने वाली फिल्म 72 हूरें ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। फिल्म की रिलीज से पहले बहुत हंगामा हुआ। इस फिल्म को द केरल स्टोरी की तरह प्रोपेगंडा बता कर रिलीज न करने की मांग तेज थी। भारी विरोध के बाद आखिरकार मूवी के टिकट को विंडो पर एंट्री मिल ही गई।
संजय पूरन सिंह चौहान की 72 हूरें रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ती हुई नजर आई। ऐसे में ये जानना जरुरी हो जाता है कि दूसरे दिन फिल्म को वीकेंड का कुछ फायदा मिलेगा या नहीं।
72 हूरें को नहीं मिल रहे दर्शक
प्रोड्यूसर अशोक पंडित और निर्देशक संजय पूरन चौहान की 72 हूरें रिलीज से पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 35 लाख के पार न जा सकी। ऐसे में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेअसर नजर आ रही है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार 8 जुलाई को फिल्म 45 लाख की कमाई कर पाई है। इस तरह से देखा जाए तो फिल्म दो दिनों में एक करोड़ भी नहीं कमा पाई। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर फिल्म बुरी तरह पिटती नजर आ रही है। हालांकि यह शुरुआती रुझान है, और इसमें फेरबदल भी हो सकता है।
दर्शकों ने की फिल्म की तारीफ
दर्शकों ने फिल्म को पॉजटिव रिस्पांस दिया है। संजय पूरन चौहान ने सोशल मीडिया पर दर्शकों के रिएक्शन को लेते हुए कई वीडियो शेयर किए हैं।
कहानी में दिखाई गई हैं ये चीजें
इस फिल्म की कहानी में दिखाया गया है कि मासूम लोगों का ब्रेनवॉश करके उन्हें आतंकवाद की दुनिया में धकेला जाता है। फिल्म आतंकवादी और आतंकवाद बनने के रास्ते को अलग एंगल से दिखाती हैं। यह ऐसे दो आतंकवादियों की कहानी है, जिन्होंने मुंबई के गेट वे ऑफ इंडिया में बम धमाका किया था। ऐसा माना जाता है कि शाहदत देने वालों को जन्नत में 72 हूरें नसीब होती है।