बरेलीः लेखपाल भर्ती परीक्षा में यूपी एसटीएफ ने दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे मुन्ना भाई को परीक्षा केन्द्र से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ टीम को जीजीआईसी परीक्षा केंद्र में एक मुन्ना भाई द्वारा परीक्षा देने की सूचना मिली थी। एसटीएफ की टीम आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ में कर रही है ।
एसडीएम वेद प्रकाश का कहना है कि रामपुर के खुशहालपुर निवासी ज्ञानी सिंह के बेटे रिंकू सिंह ने यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा 2022 के लिए आवेदन किया था। इस दौरान उनकी मुलाकात इस मुन्ना भाई से हो गई, जिसने रिंकू के स्थान पर परीक्षा देकर उसे लिखित परीक्षा में पास कराने की गारंटी ली थी।
यहां यह भी पढें- मन की बात में बोले PM MODI, सोशल मीडिया प्रोफाइल पर लगाएं तिरंगे की फोटो, इस बार का स्वतंत्रता दिवस होने वाला खास
एसटीएफ की गिरफ्त में मुन्ना भाई की पहचान राजीव कुमार पुत्र मधुसूदन के रुप में हुई है। वह मूल रूप से बिहार के नालंदा का रहने वाला है। राजीव कुमार रविवार को जीजीआईसी, बरेली में रिंकू बनकर उसकी जगह पर परीक्षा दे रहा था। एसटीएफ को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने मौके से आरोपी को हिरासत में ले लिया। एसटीएफ का कहना है कि राजीव कुमार के साथ इस काम में और लोग दूसरे भी शामिल हो सकते है। इस मामले में STF टीम ने शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है।