बिजनौर(नईम): थाना शेरकोट के कस्बा शेरकोट के मनोकामना मंदिर में पुजारी के मंदिर के अंदर हत्या होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। पुजारी का हत्या से जहां इलाके में तनाव है, वहीं क्षेत्रीय लोगों में भारी रोष है। मंदिर में हत्या होने की खबर पर जिलाधिकारी व एसपी ने मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद थाना पुलिस को हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करने के निर्देश दिये।
एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि शेरकोट के मनोकामना मंदिर में 70 साल के बुजुर्ग पुजारी बेगराम करीब बीस वर्षो से अपनी पत्नी के साथ मनोकामना मंदिर परिसर में रहते थे और मंदिर में पूजा पाठ करते थे। बीती रात अज्ञात बदमाशों ने मंदिर परिसर में पुजारी बेगराम की पीट-पीट कर हत्या कर दी। मंदिर के पुजारी की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गयी और सैंकड़ों लोग मंदिर में पहुंचे। पुलिस ने पुजारी के शव को कब्जे मे ले लिया। पुलिस ने पुजारी के शव को पीएम के लिए पोस्टमार्टम हॉउस भेज दिया है। घटना की सूचना पर डीएम-एसपी भी यहां पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी ली।
ये भी पढ़े- Prayagraj News: शव के लिए नहीं मिली एम्बुलेंस तो 25 KM तक कंधे पर ढोया बेटे का शव
एसपी दिनेश सिंह का कहना है कि हत्यारों का पता लगाकर व उन्हें गिरफ्तार करने के लिए तीन टीमें गठित कर दी गयी हैं। उनका दावा है कि जल्द ही हत्यारे पुलिस गिरफ्त मे होंगे। फिलहाल हत्यारों व हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।