लड़कियों को अब मिल सकेगा सर्वाइकल कैंसर से छुटकारा, इलाज को लेकर आई बड़ी ख़बर
Cervical cancer vaccine: देश में सर्वाइकल कैंसर से हर 10 में से 2 महिला जूझती हैं। इससे महिलाओं को बचकर रहने की ज़रूरत है। गर्भाशय ग्रीवा में होने वाले कैंसर को सर्वाइकल कैंसर कहा जाता है। साल भर में इस बीमारी से लगभग 34 हजार मौतें होती हैं। कैंसर के मरीज़ ज़्यादा बार अपने 3th स्टेज में डॉक्टर के पास पहुंचते हैं। ऐसे स्थिति में बचाव के मौके कम होते हैं।
एम्स दिल्ली की डॉ. ने बताया कि इस रोग से बचने के लिए सबसे पहले व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए। इसके अलावा पीरियड्स के बीच में होने वाली ब्लीडिंग और फिजिकल रिलेशन बनाने के बाद अगर ब्लीडिंग हो तो डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। लेकिन अब देश में सर्वाइकल कैंसर से लड़ने के लिए स्वदेशी वैक्सीन लांच हो गया है। यह लांच गुरूवार को ही हुआ है। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने पिछले महीने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) को सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ स्वदेशी रूप से विकसित वैक्सीन बनाने के लिए मार्केट ऑथराइजेशन दिया था। वैक्सीन का लांच देश की महिलाओं के लिए राहत वाली ख़बर साबित होने वाली है।
वैक्सीन की क्या होगी कीमत और कबतक आएगा मार्केट में:
वैक्सीन किफायती दरों पर उपलब्ध होने की संभावना है। वर्तमान में देश पूरी तरह से विदेशी निर्माताओं पर निर्भर है। एचपीवी वैक्सीन का निर्माण तीन विदेशी कंपनियां करती हैं, जिनमें से दो कंपनियां भारत में अपने टीके बेचती हैं। अभी बाजार में वैक्सीन की प्रत्येक खुराक 4,000 रुपये से अधिक में उपलब्ध है। उम्मीद है कि वैक्सीन राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में लोगो के बीच लांच की जा सकती है। ये 9-14 वर्ष की लड़कियों में पहले लांच होगा।
यह भी पढ़ें: Realme Watch 3 Pro की लांच डेट कंफर्म, जानें कब भारत आ रही शानदार फीचर्स की स्मार्टवॉच?
नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन द्वारा प्रकाशित इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल एंड पीडियाट्रिक ऑनकोलॉजी की एक रिपोर्ट के मुताबिक 3 साल तक किए गए गए अध्ययन में एचपीवी – वैक्सीन की प्रभावकारिता 95.8% दिखाई गई है।