ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Afganistan के काबुल में शिया बहुल इलाके में बहुत बड़ा धमाका, 19 लोगों की मौत कई घायल

नई दिल्ली: Afganistan में तालिबान के आने बाद शिया मुसलमानों पर में हमले जारी हैं। Afganistan की राजधानी काबुल में शिया बहुल इलाके में शुक्रवार तड़के एक बम ब्लास्ट हुआ. जिसमें 19 लोगों की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हुए हैं। तालिबान की ओर से नियुक्त प्रवक्ता खालिद जदरान ने बताया कि दशती बारची इलाके में शुक्रवार सुबह यह विस्फोट हुआ। इस क्षेत्र में अधिकतर Afganistan के अल्पसंख्यक शिया समुदाय के लोग रहते हैं। विस्फोट की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, दशती बारची इलाके में एक एजुकेशन सेंटर में आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। मृतकों और घायलों में ज्यादातर हाई स्कूल के छात्र और छात्राएं हैं। ये बच्चे यहां पर यूनिवर्सिटी एंट्रेस एग्जाम की तैयारी कर रहे थे। इसे काज हायर एजुकेशन सेंटर के तौर पर जाना जाता है, जो बच्चों को कॉलेज एंट्रेस एग्जाम की तैयारी कराता है।

ये भी पढ़ें-बिजली उपभोक्ताओं को झटकाः उत्तराखंड में बिजली बिल पर 6.5 फीसदी सरचार्ज देना होगा

‘छात्रों से भरे कमरे को निशाना बनाना शर्मनाक’

Afganistan के लिए अमेरिकी प्रभारी करेन डेकर ने ट्वीट करके हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा, ‘परीक्षा देने वाले छात्रों से भरे कमरे को निशाना बनाना शर्मनाक है। सभी छात्रों को शांति से और बिना किसी डर के पढ़ाई करने का अधिकार है। हम पीड़ितों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं और मृतकों के परिवारों के प्रति शोक जाहिर करते हैं।’

मस्जिद के पास हुआ था धमाका

आपको बता दें कि सालभर पहले Afghanistan में तालिबान के सत्ता पर काबिज होने के बाद से इस तरह के एक के बाद कई बड़े हमले हुए हैं। इसी महीने में 23 सितंबर को को काबुल में एक मस्जिद के पास कार बम विस्फोट में सात लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई बच्चों समेत 41 अन्य घायल हो गए थे। शहर के राजनयिक क्षेत्र में इस विस्फोट के बाद आसमान में काला धुंआ छा गया और इस दौरान कई मिनट तक गोलियों की आवाज सुनी गई। मस्जिद के समीप सड़क के किनारे विस्फोटकों से लदी गाड़ी खड़ी की गई थी और जुमे की नमाज के बाद नमाजी जब मस्जिद से बाहर आ रहे थे तब उसमें विस्फोट कराया गया।  

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button