ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

मणिपुर के हालात बेकाबू , हिंसक झड़प में 19 महिलाएं घायल, 30 हमलावर गिरफ्तार!

Manipur Violence : मणिपुर के हालात लगातार खराब और बेकाबू होते जा रहे है मंगलवार देर रात तक इंफाल पश्चिम के इलाके क्वाकिथेल में भारी हिंसक झड़प हुई है।भीड़ ने जहां एक आईपीएस अधिकारी की गाड़ी में आग लगा दी है वहीं रैफ के साथ उग्रवादियों की झड़प में काफी संख्या में लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक इस हिंसक वारदात में करीब 19 महिलाएं भी घायल हुई है। घायल महिलाओं को अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी यह भी है एक पुलिस अधिकारी भी घायल हुआ है। भीड़ को हटाने के लिए पुलिस की तरफ से आंसू गैस के गोले छोड़े गए जबकि 30 से ज्यादा हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है ।

manipur violence news in hindi

मणिपुर (Manipur) में मई महीने से ही हिंसक घटनाएं हो रही है। अभी तक इन घटनाओं में करीब डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों की जाने जा चुकी है। हजारों लोग घायल हुए है और करीब एक लाख से ज्यादा लोग पलायन के शिकार हुए हैं।शाम होते ही राज्य के किसी भी इलाके में हमलावर सक्रिय होते हैं और जो भी सामने आया है उस पर हमला कर देते हैं। कुकी और मैतेई समुदाय के बीच चल रहे इस खेल में कई पुलिस कर्मी की जान भी चली गई।

उधर राज्य के कई इलाकों में महिलाएं आंदोलन भी कर रही है। बीती रात भी महिलाओं और पुलिस के बीच काफी घमासान मचा। महिलाएं काफी उग्र हो गई। बाद में पुलिस और आंदोलनरत महिलाओं के बीच में हिंसक झड़पें होने लगी जिसमें 19 से ज्यादा महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई ।

Manipur violence

Read: Latest News in Hindi | News Watch India

बता दें की जिनके घर के लोगों की जान गई है उसके घर की महिलाएं भी आंदोलन कर रही है। उनके हाथों में तिरंगा है और वे न्याय की मांग कर रही है । कल शाम को आंदोलन कर रही महिलाएं न्याय की मांग को लेकर सीएम आवास की तरफ बढ़ रही थी जिसे पुलिस ने रोकने को कोशिश की तो महिलाएं हिंसक हो गई और फिर हिंसा भड़क गई ।

खबर के मुताबिक सीएम बिरेन सिंह लगातार हालत को ठीक करने का प्रयास कर रहे है और अपने अधिकारियों के साथ बैठक भी कर रहे है लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं है। इधर पुलिस ने एक बयान में कहा है कि पिछले 24 घंटे में कई आगजनी, गोलीबारी की घटनाएं हुई है और स्थिति अभी भी तनावपूर्ण है। पहाड़ी और घाटी इलाके में लगातार सर्च ऑपरेशन चल रहा है और उग्रवादियों को पकड़ने का अभियान चल रहा है लेकिन शांति नहीं है।

इंफाल पूर्व से कई हथियार और गोला बारूद भी बरामद किए गए हैं। उधर ओलंपिक खिलाड़ी रही चानू लगातार सरकार से मणिपुर (Manipur) में शांति बहाल किए जाने की अपील कर रही है लेकिन मणिपुर में शांति कहीं दिख नहीं रही है।

Akhilesh Akhil

Political Editor

Show More

Akhilesh Akhil

Political Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button