Baba Bageshwar: प्रयागराज में बागेश्वर बाबा बोले – सबके साथ आने से बनेगा भारत हिन्दू राष्ट्र
जब धीरेन्द्र शास्त्री से पूछा गया कि किसी का भविष्य बताना कला है या शक्ति तो उनका जबाव था कि यह एक सिद्धि है। मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात करने की बाबत पूछे सवाल पर उन्होंने कहा कि उनकी ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं हैं। वैसे भी वे कोई राजनीतिक व्यक्ति तो हैं नहीं। शास्त्री जी ने योगी से मुलाकात पर सीधा सीधा कोई जबाव नहीं दिया।
प्रयागराज । बृहस्पतिवार को प्रयागराज बागेश्वर बाबा यानी पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि सबके साथ आने से भारत हिन्दू राष्ट्र बनेगा। वर्तमान समय में भारत हिन्दू राष्ट्र बनने की राह की ओर अग्रसर है। बागेश्वर बाबा के यहां आगमन पर उन्होंने मीडिया से बातचीत की।
धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि संत समाज के एक होने से हमारा देश हिन्दू राष्ट्र बनेगा। उन्होंने कहा कि वे यहां संतों से मिलने नहीं, बल्कि उनका आर्शीवाद और उनके चरणों की धूल लेने आये हैं। शास्त्री ने कहा कि यहां उनका सौभाग्य है कि उन्हें त्रिवेणी संगम (गंगा) में डूबकी लगाने का मौका मिला।
यह भी पढेंः Cattle caputed in Government School: फसल बर्बाद करने पर गोवंशों को किया सरकारी स्कूल में बंद
जब धीरेन्द्र शास्त्री से पूछा गया कि किसी का भविष्य बताना कला है या शक्ति तो उनका जबाव था कि यह एक सिद्धि है। मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात करने की बाबत पूछे सवाल पर उन्होंने कहा कि उनकी ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं हैं। वैसे भी वे कोई राजनीतिक व्यक्ति तो हैं नहीं। शास्त्री जी ने योगी से मुलाकात पर सीधा सीधा कोई जबाव नहीं दिया।
बागेश्वर सरकार यानी पंडित धीरन्द्र शास्त्री ने शहर से तकरीबन 60 किलोमीटर दूर मेजा इलाके में का तीन घंटे तक दरबार लगाया। वे यहां मां शीतला कृपा महोत्सव में भी शामिल हुए। बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री का प्रयागराज के मेजा इलाके में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक कार्यक्रम में मौजूद रहे। धीरेंद्र लाखों लोगों की भीड़ जुटी। उनके कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कार्यक्रम स्थल पर एक दिन पहले ही बागेश्वर के हजारों अनुनायी जुट गये थे।
इससे पहले धीरेंद्र शास्त्री ने त्रिवेणी संगण पर स्नान किया। वहां पर संतों को एक समूह ने उनक स्वागत किया। उन्होंने हिन्दू राष्ट्र सहित सनातन धर्म से जुड़े अनेक मुद्दे को लेकर साधु संतों से विचार विमर्श किया। धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
बता दें कि मध्य प्रदेश के जनपद छतरपुर के गांव गढा निवासी बागेश्वर सरकार उर्फ पंडित धीरन्द्र शास्त्री वहां बालेश्लर धाम के मुख्य संत हैं। वह पिछले दिनों अपनी शक्तियों के माध्यम से लोगों की समस्याओं का हल करने व इलाज करने करने के दावों के बीच उन पर अंध विश्वास फैलाने के आरोपों के चलते मामला नागपुर (महाराष्ट्र) में एक मुकदमा दर्ज कराया था। हालांकि बाद में नागपुर के पुलिस कमिश्नर ने अपनी जांच के बाद उन्हें आरोप मुक्त कर दिया था।