ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Lucknow News: मुख्य सचिव की अध्यक्षता में इम्पावर्ड कमेटी की बैठक आयोजित

लखनऊ: इंफ्रास्ट्रक्चर एण्ड इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेन्ट पॉलिसी के अंतर्गत मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में गठित इम्पावर्ड कमेटी की बैठक आहूत की गई।बैठक में मे0 स्पर्श इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (कानपुर देहात), मे0 आरसीसीपीएल लिमिटेड (रायबरेली), मे0 श्री सीमेंट लिमिटेड (बुलंदशहर) तथा मे0 गैलेंट इस्पात लिमिटेड (गोरखपुर) को आगणित अर्ह राशि के भुगतान की संस्तुति की गई।

बैठक में बताया गया कि इम्पावर्ड कमेटी द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर एण्ड इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेन्ट पॉलिसी के अन्तर्गत प्रदेश में मेगा परियोजनाओं को विशेष छूट/सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु गुणावगुण के आधार पर विचार किया जाता है।

Read: Lucknow News (लखनऊ न्यूज)-News Watch India

इसके अतिरिक्त समस्त मेगा इकाइयों, जिसमें विस्तारीकरण/विविधीकरण करने वाली इकाइयां भी सम्मिलित हैं, के आवेदनों पर शासनादेशों के अनुरूप राज्य सरकार से वांछित विशेष सहायता उपलब्ध कराने हेतु भी गुणावगुण के आधार पर विचार किया जाता है।

बैठक में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त श्री अरविंद कुमार, अपर मुख्य सचिव ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत श्री महेश कुमार गुप्ता समेत विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

NEWS WATCH INDIA
Ashok Kumar

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button