ट्रेंडिंग

Governor of HP : कैलाश हॉस्पिटल में गर्वनर शिव प्रताप का इलाज कर रहे हैं पदमश्री पुरस्कार से सम्मानित

गवर्नर शिव प्रताप शुक्ला का एंजियो प्लास्टि और एंजियों ट्रीटमेंट के तहत ऑपरेशन किया गया। गवर्नर के दिल में एक सर्जरी में स्टंट डालना पड़ा। इसके बाद उनकी हालत में सुधार आया। डॉक्टर डीजी गंभीर ने बताया कि उनकी ह्रदय की दो नाड़ियों में ब्लॉकेज थी,एक में 90 प्रतिशत और दूसरे में 70 प्रतिशत उपचार के बाद एक नाड़ी, जिसमें 90 प्रतिशत ब्लॉकेज थी, में स्टंट लग जाने के दो दिन तक देखभाल में गवर्नर रहेंगे ।

नोएडा। स्थानीय कैलाश अस्पताल में भर्ती हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल (Governor of HP) शिव प्रसाद शुक्ला का इलाज पदम श्री पुरस्कार से सम्मानित डॉक्टर डॉक्टर डीएस गंभीर कर रहें हैं। गवर्नर शिव प्रताप शुक्ला ( Governor Shiv Pratap Shukla) को देर रात साढे दस बजे दिल में दर्द की वजह से भर्ती किया गया था।

यह भी पढेंः Prayagraj News : उमेश हत्याकांड में आरोपी सदाकत-नफीस गिरफ्तार, सपा मुखिया के साथ फोटो पर बवाल


गवर्नर शिव प्रताप शुक्ला का एंजियो प्लास्टि और एंजियों ट्रीटमेंट के तहत ऑपरेशन किया गया। गवर्नर के दिल में एक सर्जरी में स्टंट डालना पड़ा। इसके बाद उनकी हालत में सुधार आया। डॉक्टर डीजी गंभीर ने बताया कि उनकी ह्रदय की दो नाड़ियों में ब्लॉकेज थी,एक में 90 प्रतिशत और दूसरे में 70 प्रतिशत उपचार के बाद एक नाड़ी, जिसमें 90 प्रतिशत ब्लॉकेज थी, में स्टंट लग जाने के दो दिन तक देखभाल में गवर्नर रहेंगे ।


पदमश्री पुरस्कृत डॉक्टर डीएस गंभीर गंभीर कार्डियोलॉजिस्ट एवं कार्डियोलॉजिस्ट ग्रुप के डायरेक्टर कैलाश अस्पताल ने आगे भी जानकारी दी की।अब उनकी हालत में सुधार है एक से दो उपरांत उन्हें छुट्टी दी जा सकती है।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button