ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरराज्य-शहर

Delhi News: सलमान खान को धमकी देने वाले  गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को किया मैक्सिको से गिरफ्तार

लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुडे गैंगस्टर को दीपक को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है STF की टीम ने SBI  की मदद से दीपक को मैक्सिको के पास से पकडा है बताया जा रहा है दिल्ली पुलिस ने देश से बाहर जाकर पहली बार किसी गैंगेस्टर को पकडा है पुलिस के मुताबिक लॉरेंस विश्नोई ने ही दीपक को देश से भगाना में मदद की थी

फिलहाल  बॉक्सर को भारी सुरक्षा में सेल के कार्यालय में रखा गया है. आज दोपहर शाम  बॉक्सर को मकोका की कोर्ट में पेश किया जाएगा और पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा. 

अमेरिका भागने की फिराक में था गैंगस्टर दीपक

गैंगस्टर दीपक पहल उर्फ  पहलवान उर्फ बॉक्सर पांच देशो से होकर मैक्सिको पहुचा था देश के टॉप-10 गैंगस्टर में शुमार दीपक पहल अब अमेरिका भागने की फिराक में था. सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि अगर वह अमेरिका पहुंच जाता तो उसे फिर पकडना मुश्किल था दीपक एजेंटों (मानव तस्करी करने वाले) के जरिए पांच देशों से होकर मैक्सिको पहुंचा था. बताया जा रहा है कि गैंगस्टर दीपक बॉक्सर ने मैक्सिको (maxico)जाने के लिए एजेंटों को दिए  थे करीब 40 लाख रुपये 

ये भी पढ़े… kanpur News: बच्चे के बर्थडे पार्टी में हिन्दू देवी देवताओं के अपमान के विवादों के चक्रव्यूह में फसी डीएम नेहा जैन

दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

दिल्ली एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के सीपी एच .जी. एस धालीवाल ने कहा Dekhi-NCR में इससे बड़ा गैंगस्टर कोई दूसरा नहीं है. हमने इसको गिरफ्तार कर लिया है और अब इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी हमारे लिए यह बडी कामयाबी है पहली बार मैकेसिको जैसी जगह से अपराधी को लाया गया है कई महीनो से दिल्ली पुलिस (Delhi police) की स्पेशल सेल गैंगस्टर दीपक बॉक्सर (deepak boxer) का पीछा कर रही थी.

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button