Punjab News: पंजाब के अमृतसर से चौका देने वाली घटना सामने आई है पंजाब के अमृतसर में गोल्डन टेंपल में 800 मीटर दूर हैरिटेज स्ट्रीट पर सोमवार सुबह 6.30 बजे धमाका हुआ। इस इलाके में 32 घंटे में यह दूसरा ब्लास्ट है पहला ब्लास्ट 6 मई शनिवार रात को हुआ था, जिसमें 6 लोग घायल हुए थे
बता दें 8 मई सोमवार को पंजाब के अमृतसर बम धमाका हुआ है हालांकि, इसमें किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है। पुलिस का कहना है कि बम को कोल्ड ड्रिंक के टिन में डालकर लटकाया गया था। फोरेंसिक टीमें (forensic teams) जांच कर रही हैं. शुरुआती जांच में कोई भी डेटोनेटर (detonator)बरामद नहीं हुआ. यह दोनों ही कम डेंसिटी (Density) वाले बम थे। ये क्रूड बम हैं.
DGP Gaurav Yadav ने कहा- धमाके क्यो हुए किस मकसद सें हुए इस बारे में कहना जल्दबाजी होगी. आतंकवाद, शरारत और पर्सनल एंगल, तीनों को देखते हुए पुलिस जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक सोमवार 8 मई को जो ब्लास्ट हुआ है, वह शनिवार को हुए बम ब्लास्ट वाले स्थान से 10 मीटर की दूरी पर हुआ था
ब्लास्ट के बाद BR Ambedkar की मूर्ति से महाराजा रणजीत सिंह (Ranjit Singh) की मूर्ति वाले चौक तक एक तरफ का रास्ता बंद कर दिया गया है. बताया जा रहा है पहले पुलिस इस ब्लास्ट को होटल में चिमनी का ब्लास्ट समझ रही थी. जब सुबह जांच शुरू हुई तो पुलिस के तथ्य बदल गए। DCP Law and order परमिंदर सिंह भंडाल ने बताया कि यह हादसा चिमनी का धमाका नही था. कुछ संदिग्ध चीजें मिलीं, जिसकी फोरेंसिक विभाग (forensic department) जांच कर रही है।