करियरन्यूज़बॉलीवुड

Red carpet पर चलने वाली पहली रीजनल आर्टिस्ट बनी सपना चौधरी

Cannes 2023: कान्स 2023′ में अपना शानदार डेब्यू करती नजर आई हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी. जहां वह पिंक कलर के फ्लोरल गाउन में बेहद खूबसुरत लग रही थी। आइए आपको दिखाते है आपको कुछ तस्वारे

हरियाणा (haryana)की डांसर क्वीन कहे जाने वाली सपना चौधरी को कौन नही जानता. सपना चौधरी ने अपने डांस और सिंगिंग(singing) सें लोगो के दिलो पर राज किया है. अब सपना चौधरी (Sapna chudhary) रेड कार्पेट पर चलने वाली पहली रीजनल आर्टिस्ट बन गई है जानकारी के मुताबिक बता दें डांसर क्वीन सपना चौधरी सबसे बडी फ्रेंच शाखा air france के साथ कलैबरेट करने वाली पहली भारतीय एक्ट्रेस है ‘

बताते चले 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल’ का जबरदस्त आगाज हुआ है, जिसमें सारा अली खान, ईशा गुप्ता, उर्वशी रौतेला, ऐश्वर्या राय बच्चन और मानुषी छिल्लर सहित कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अपने रेड कार्पेट लुक से धमाल मचा चुकी हैं। इनके अलावा सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने भी कान्स में अपना शानदार डेब्यू किया, जिसकी कुछ तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है.

76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल’ में रेड कार्पेट पर सपना चौधरी अपने सिंपल और शानदार लुक में देखनो को मिली सोशल मीडिया पर सपना नें अपने इस शानदार लुक की फोटोज शेयर करके फैंस का दिल जीत लिया. अपने कान्स डेब्यू (cannes debut)के लिए सपना ने एक लंबी ट्रेन वाला सॉफ्ट पिंक कलर का फ्लोरल स्टेटमेंट गाउन पिक किया था. आपको बता दें सपना चौधरी के आउटफिट का वजन 30 किलो का बताया जा रहा है. किलोथा, जिसे उन्होंने बहुत ही सहजता के साथ खुद से कैरी किया था.

Read Also: UP News: राज्यों को प्लास्टिक मुक्त बनाने का चलेगा अभियान!

अपने बालों को पीछे की ओर बन में बांधते हुए मैचिंग ज्वेलरी, सटल मेकअप और ग्लॉसी लिप्स के साथ सपना बेहद खूबसूरत लग रही थीं। तस्वीरों में सपना चौधरी जनता सें ‘नमस्ते’ करते हुए नजर आ रही है, जो वाकई बहुत प्यारा जेस्चर था।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button