ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

IPL में रनों की बौछार करने वाले क्रिकेटर अब रखेंगे फिल्मी दुनिया में कदम

IPL 2023: भारतीय क्रिकेटर और आईपीएल के 16वें सीजन में शानदार बल्लेबाजी करने वाले गुजरात टाइटंस के ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल अब फिल्मी दुनिया मे कदम रखने वाले है क्रिकेटर शुभमन गिल ने एनिमेटेड मूवी ‘स्पाइडर मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स'( Spider-Man: Across the Spider-Verse)के हिंदी और पंजाबी भाषा में अपनी आवाज दी है. क्रिकेटर शुभमन गिल ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि उन्हें एक्टिंग बड़ी ही फेसिनेटिंग जॉब लगती है फिलहाल वे अपनी पहली फिल्म ‘Spider-Man: Across the Spider-Verse’ पर दर्शकों से मिलने वाले रिस्पॉन्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक बता दें शुभमन गिल की यह फिल्म 1 जून को रिलीज होगी.

एक्टिंग क्लासेस और वर्कशॉप(workshop) अटैंड करना चाहते है शुभमन गिल
एक इंटरव्यू में शुभमन गिल ने कहा कि भले ही वो इसे लेकर श्योर नहीं हैं कि वे मूवी में काम करेंगे या नहीं पर वे अपनी एक्टिंग स्किल्स को बेहतर बनाना चाहते हैं. शुभमन गिल ने अपने इंटरव्यू में आगे कहा , ‘मैं एक्टिंग को लेकर हमेशा फेसिनेटेड( fascinate)रहता हूं. मुझे लगता है कि कुछ एक्टिंग क्लासेस और वर्कशॉप(workshop) अटैंड करने के बाद मैं एक्टिंग फील्ड में हाथ आजमा सकता हूं।’

कुछ नया एक्सपीरियंस (experience)करना पसंद है
शुभमन गिल नें डबिंग को लेकर कहा, ‘मैंने इस मूवी को इसी वजह से डब किया है. मुझे लगा कि इससे मुझे कुछ नया एक्सपीरियंस(experience) होगा. वैसे भी मेरे लिए एक्टिंग और सिनेमा बहुत ही फेसिनेटिंग जॉब (fascinating job) है. हालांकि, मुझे लगता है जैसे आप नहीं हो वैसा रोल निभाना मुश्किल होता है इसलिए मैं एक्टिंग(acting) सीखना चाहता हुं. लेकिन मेै इसके बाद भी श्योर नहीं हूं कि मैं कोई मूवी करूंगा या नहीं।’

Read Also: मां बनने के बाद क्या दीपिका ककड़ छोड़ देंगी एक्टिंग ?

ऋतिक रोशन के फैन है क्रिकेटर शुभमन गिल
जब शुभमन गिल से पूछा गया कि वे किस जॉनर की मूवी से डेब्यू करना चाहते है तो क्रिकेटर शुभमन गिल ने कहा वे ड्रामा-थ्रिलर प्रिफर करेंगे. इसके अलावा अपने फेवरेट एक्टर्स पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि वे ऋतिक रोशन, अल पचीनो, रॉबर्ट डी नीरो और जॉनी डेप जैसे एक्टर्स के फैन हैं।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button