न्यूज़बड़ी खबर

नदी को पार करके भंडारा खाने गईं दो बहनों की नदी में डूबने से हुई मौत, परिवार में कोहराम

UP news: उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद में कल देर शाम गांव की नदी पार कर के भंडारा खाने गई चार चचेरी बहनों में से दो की नदी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई है जैसे ही पूरे मामले की जानकारी ग्रामीणों को मिली तो तत्काल मौके पर पहुंचकर नदी में डूबी में डूबी हुई लड़कियों की तलाश शुरू कर दी गई इसके साथ ही पूरे संबंधित मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई लेकिन वह ग्रामीणों की मानें तो घटना की सूचना देने के बाद लगभग 6 घंटे बाद पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचा और पहुंचते ही मोर्चा संभाला घंटों की मशक्कत के बाद नदी में डूबी हुई दोनों लड़कियों के शव को पानी से बरामद किया गया ग्रामीणों में इतना आक्रोश था कि लड़कियों के शव को रखकर उन्होंने विरोध जताया।

Read also: डाकुओं और गुंडों को सपा का संरक्षण: उपमुख्यमंत्री!
आपको बता दें पूरा मामला बांदा जनपद के पलानी थाना क्षेत्र अंतर्गत खपटिहा कला गांव से एक मामला सामने आया है जहां कल देर शाम गांव की ही 4 चचेरी बहने नदी पार कर के भंडारा खाने लिए गई हुई थी तभी अचानक दो बहनों का पैर फिसल गया जिसके बाद दोनों बहने गहरे पानी में चली गई गहरे पानी में जाते ही उन दोनों बहनों की दर्दनाक मौत हो गई ग्रामीणों की माने तो उन्होंने बताया यह घटना गांव में चल रही 100 बटे तीन खंड के लोगों के द्वारा अवैध खनन करते हुए नदी की जलधारा में गहरे गड्ढे बनाने की वजह से हुआ है यदि जिला प्रशासन समय-समय पर इन पर लगाम लगाता रहे तो इन घटनाओं को रोका जा सकता था लेकिन कहीं ना कहीं इन माफियाओं से जिला प्रशासन भी अपनी सांठगांठ बना करके रखता है जिसकी वजह से आए दिन ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही खदानों में इस तरह की वारदातें होती रहती हैं।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button