न्यूज़राजनीतिराज्य-शहर

जानिए आखिर क्यों कर्नाटक के सभी मंत्रियों को दिल्ली बुलाया गया है ?

Karnataka Political News: कर्नाटक के सभी मंत्रियों को अचानक दिल्ली बुलाया गया है । जानकारी के मुताबिक 21 जून को सभी मंत्री पार्टी अध्यक्ष खड़गे से मुलाकात करेंगे । इस बात की जानकारी खुद डिप्टी मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने दी है ।उन्होंने कहा है कि पार्टी अध्यक्ष खड़गे ने सभी मंत्रियों को बुलाया है ।कई मसलों पर वे चर्चा करेंगे ।
उधर एक जानकारी यह भी मिल रही है कि दिल्ली प्रवास के दौरान कर्नाटक के सभी मंत्री केंद्र सरकार के मंत्रियों से भी मिलेंगे और अपने विभाग से जुड़ी परियोजनाओं के बारे में भी बात करेंगे ।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और शिवकुमार की पीएम मोदी से भी मुलाकात हो सकती है।
हालाकि पीएम मोदी 20 तारीख से विदेश यात्रा पर जा रहे है और वे 25 तारीख को लात सकते है ।ऐसे में माना जा रहा है कि कांग्रेस के नेता और मंत्री मुलाकात की अग्रिम तारीख ले सकते हैं ।
शिवकुमार ने कहा है कि हम सभी संघीय ढांचे में काम करते हैं और सबको मिलकर देश और जनता के लिए काम करना है इसलिए पीएम मोदी से मुलाकात भी जरूरी है ।हम कई और मुद्दो पर बात के लिए भी मिलना चाहते हैं ताकि कर्नाटक के लोगों का विकास हो । कर्नाटक में कई तरह को समस्या है ।उन समस्या को दूर करने के लिए केंद्र का सहयोग जरूरी होता है ।
उपमुख्यमंत्री शिवकुमार ने कहा है कि 21 जून को हमारे कई मंत्रियों को पार्टी अध्यक्ष खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात करनी है ।क्योंकि इनमे से कई लोगों में राहुल गांधी से मुलाकात नही की है और न ही खड़गे साहब से मिले हैं।
ऐसे में अब सभी लोग एक साथ मिलेंगे ।
लेकिन जानकर मान रहे है कि एक साथ सभी मंत्रियों को मुलाकात कोई साधारण बात नही है । इसके पीछे कोई राजनीतिक तैयारी हो सकती है ।कई लोग मन रहे है कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी कुछ बाते हो सकती है ।कांग्रेस अध्यक्ष और राहुल गांधी मंत्रियों को सलाह दे सकते हैं कि लोक सभा चुनाव को देखते हुए क्या कुछ करना है और जनता की उम्मीदों पर कैसे खड़ा उतरना है ।

बता दें कि 13 मई को कर्नाटक चुनाव के नतीजे आए थे।
इस नतीजे में कांग्रेस की जीत हुई थी ।20 मई को कर्नाटक में सरकार बनी ।इसके साथ ही मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ ।इस चुनाव में कांग्रेस को 136 सीटें मिली जबकि बीजेपी को 65 सीटें मिली है ।लेकिन कर्नाटक की लगभग अधिकतर लोकसभा सीटों पर बीजेपी का ही अभी कब्जा है ।

Akhilesh Akhil

Political Editor

Show More

Akhilesh Akhil

Political Editor

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button