खेत-खलिहानन्यूज़

Agriculture News: किसानों को ज्यादा फायदा देगी अरहर, मूंग एवं उड़द की ये किस्में

Agriculture News: देश में मॉनसून की एंट्री (Monsoon) में इस बार कुछ देरी चल रही है। जिसकी वजह से खरीफ फसलों की बुआई में भी देरी हो रही है। इस बीच भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (Indian Agricultural Research Institute), नई दिल्ली ने खरीफ फसलों की बुआई को लेकर सलाह जारी की है। जिसके तहत किसानों (Agriculture News) को अभी धान की नर्सरी तैयार करने की सलाह दी गई है। इतना ही नहीं कृषि अनुसंधान संस्थान ने अधिक उपज देने वाली किस्मों के चयन, बीजों के उपचार को लेकर भी आवश्यक सलाह दी है।

expert advice on farming

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के कृषि वैज्ञानिकों (expert advice on farming) ने किसानों को सलाह देते हुए ये बताया है कि ये मौसम टमाटर, अगेती फूलगोभी, हरी मिर्च और बैंगन की खेती करने के लिए अच्छा है। साथ ही साथ किसानों (Agriculture News) को अपने खेत की मिट्टी की जांच किसी प्रमाणित स्रोत से करवाने, उचित पोषक तत्व भूमि में मिलाएं जाने और जहां संभव हो अपने खेत को समतल करवाने की सलाह भी दी है।

Also Read: Assam में बाढ़ से हालात गंभीर, 12 जिलों के पांच लाख लोग प्रभावित

चलिए अब आपको बताते है अधिक पैदावार देने वाली उन्नत किस्में कौन सी है?

Agriculture News: धान की अधिक पैदावार के लिए उन्नत किस्में

  • सबसे पहले बात करते है धान की। धान की अधिक पैदावार देने वाली उन्नत किस्में ये हैं
  • पूसा बासमती 1692
  • पूसा बासमती 1509
  • पूसा बासमती 1885
  • पूसा बासमती 1886
  • पूसा बासमती 1847
  • पूसा बासमती 1637
  • पूसा 44
  • पूसा 1718
  • पूसा बासमती 1401
  • पूसा सुगंध 5
  • पूसा सुगंध 4 (पूसा 1121)
  • पंत धान 4
  • पंत धान 10 आदि किस्मों का चयन कर इनकी बुवाई कर सकते हैं। धान की ये किस्में अधिक पैदावार देंगी।
agriculture news

Arhar Cultivation: अरहर की अधिक पैदावार के लिए उन्नत किस्में

  • इस मौसम में किसान इस सप्ताह अरहर की बुवाई भी कर सकते है। अगर आप चाहते है आपकी अरहर की फसल अच्छी हो तो अच्छे अंकुरण के लिए बुवाई के समय खेत में पर्याप्त नमी का ध्यान रखें। इसके अलावा अरहर की अधिक पैदावार देने वाली उन्नत किस्में ये हैं:
  • पूसा अरहर-16
  • पूसा 2001
  • पूसा 2002
  • पूसा 991
  • पूसा 992
  • पारस तथा मानक

कृषि वैज्ञानिकों का किसानों से यह परामर्श भी है बीजों को बोने से पहले अरहर के लिए उपयुक्त राईजोबियम तथा फास्फोरस को घुलनशील बनाने वाले जीवाणुओं (पीएसबी) फँफूद के टीकों से उपचार कर लें। इस उपचार से फसल के उत्पादन में वृद्धि होती है।

Also Read: Odisha रेल हादसे के बाद रेलवें ने 5 अधिकारियों का किया तबादला, क्यो उठ रहें सवाल?

मूंग की इन किस्मों की खेती करने से किसानों को मिलेगा फायदा

  • पूसा-1431
  • पूसा-1641
  • पूसा विशाल
  • पूसा-5931
  • एस एम एल-668

उड़द की उन्नत एवं नई क़िस्में इस प्रकार है

  • टाईप-9
  • टी-3
  • टी-39 आदि की बुआई कर सकते हैं।

किसान अभी मूंग एवं उड़द की फसल की बुवाई के लिए उन्नत बीजों की बुवाई करें और अच्छे अंकुरण के लिए बुवाई के समय खेत में पर्याप्त नमी का ध्यान रखें।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button