रोडवेज की तरफ से उपहार के तौर पर रक्षाबंधन पर निशुल्क यात्रा कर सकेंगी महिलाएं, जानें किन-किन रूट पर फ्री सुविधा कराई जाएगी उपलब्ध
Buses Tickets Free on Raksha Bandhan: रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) पर बहनों को रोडवेज की तरफ से उपहार मिलेगा. जिसमें रोडवेज की बसों में टिकट तो मिलेगा लेकिन बहनों को उसके लिए पैसों का भुगतान करना नहीं पड़ेगा। यात्रियों की संख्या ज्यादा होने पर नोएडा डिपो से 24 घंटे बसों का संचालन किया जाएगा। नोएडा के 15 रूट पर 180 रोडवेज बसों में यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। सभी महिलाओं को रोडवेज बसों में यात्रा निशुल्क टिकट ETIM मशीन से दिया जाएगा।
Read: 30 या 31 अगस्त कब हैं रक्षाबंधन? जानिए तारीख, महत्व और मुहूर्त
रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) पर निशुल्क रोडवेज बस से सफर कर सकेंगी महिलाएं
जानकारी के मुताबिक बता दें रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) पर बहनों को उपहार के तौर में रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा कराएगी। रोडवेज की ओर से यह सुविधा 29 अगस्त की रात 12 बजे से शुरू की जाएगी और 31 अगस्त की रात 12 बजे तक टिकट लेने वाली बहनों के लिए यह लागू रहेगी।
नोएडा के 15 रूट पर दी जाएगी यह सुविधा
बता दें नोएडा के 15 रूट पर 180 रोडवेज बसों में यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। रोडवेज नोएडा डिपो सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक NP सिंह ने बताया कि 24 घंटे पूछताछ कक्ष कार्य करेगा। इसके लिए 0120-2507864, 9557789076, 7906352776 और टोल फ्री नंबर 18001802877 पर किसी भी तरह की हेल्प के लिए संपर्क कर सकते हैं।
यात्रियों की संख्या ज्यादा होने पर नोएडा डिपो से 24 घंटे बसों का संचालन किया जाएगा। सबसे ज्यादा बसों का संचालन नोएडा-एटा-मैनपुरी-कासगंज मार्ग पर किया जाएगा। इसके साथ ही 20 से ज्यादा बसों का संचालन नोएडा-आगरा और नोएडा-मेरठ मार्ग पर किया जाएगा।
मुफ्त में टिकट के लिए मशीन में भी किया जाएगा बदलाव
बता दें 29 अगस्त की रात 12 बजे से 31 अगस्त रात 12 बजे तक सभी महिलाओं को रोडवेज बसों में सफर करने के लिए नि:शुल्क टिकट ETIM मशीन से दिया जाएगा। मशीन में भी इसके लिए बदलाव किए गए हैं। जिस वक्त परिचालक टिकट देगा, उस वक्त मशीन में 3 विकल्प दिखाई देंगे।
पहला विकल्प पे बाई कैश (Pay by cash), दूसरा पे बाई यूपीआई (pay by UPI) और तीसरा विकल्प वूमन (women) दिखेगा। महिलाओं को टिकट जारी करने के लिए तीसरे विकल्प का चयन करना होगा। इससे महिलाओं को टिकट तो मिलेगा, लेकिन उसके लिए पैसे का भुगतान नहीं करना पड़ेगा।
बसों का रूट – संख्या
- नोएडा – मेरठ – 20
- नोएडा – मेरठ-हरिद्वार व देहरादून – 8
- नोएडा – मेरठ (meerut)-शामली-सहारनपुर-शाकुंभरी – 5
- नोएडा – बिजनौर-नगीना-कोटद्वार – 10
- नोएडा – मुरादाबाद-बरेली-रुद्रपुर – 10
- नोएडा – धामपुर – 5
- नोएडा – गजरौला-बदायूं – 10
- नोएडा – बुलंदशहर-बदायूं – 15
- नोएडा – एटा-मैनपुरी-कासगंज – 25
- नोएडा – अलीगढ़ – 15
- नोएडा – बुलंदशहर – 15
- नोएडा – आगरा – 21
- नोएडा – मथुरा-हाथरस – 15
- नोएडा – लखनऊ-अयोध्या-आजमगढ़ – 4
- नोएडा – लखनऊ-प्रयागराज – 2
- कुल रूट – 15
- कुल बसें – 180