MP Dharmantaran News: मध्यप्रदेश में हिंदुओं के धर्मांतरण के पीछे किसकी साजिश?
Whose conspiracy is behind the conversion of Hindus in Madhya Pradesh?
MP Dharmantaran News: हिंदुस्तान (Hindustan) में हिंदू धर्म के खिलाफ लगातार साजिश रची जा रही है। कभी पैसे का लालच दिया जाता है तो कभी हिंदुओं की गरीबी का फायदा उठाने की कोशिश की जाती है। जी हां मध्य प्रदेश में भोपाल में धर्मांतरण का बड़ा खुलासा हुआ है। जिससे की हर किसी के होश उड़ गए हैं। जिसके बाद से ये सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या मध्य प्रदेश के भोपाल में धर्मांतरण का बहुत बड़ा रैकेट चल रहा है ? ये सवाल इसलिए क्योंकि भोपाल पुलिस के हाथ लगे 5 आरोपियों ने पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया है ।
दअरसल आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भोपाल की सड़कों पर 3 महिलाएं और 3 पुरुष सरेआम धर्मांतरण की कोशिश करते हुए पकड़े गए थे । आरोपी…हिंदू बस्तियों में घुमकर लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए बरगला रहे थे । एक शख्स ने धर्मांतरण गैंग के आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा था..तो उसे भी धर्म बदलने के लिए समझाने लगे थे ।भोपाल में धर्म परिवर्तन के आरोप में पुलिस ने 3 महिलाओं को तुरंत पकड़ लिया था…और 2 पुरुष बाद में दबोचे गए थे। हिंदुओं का धर्मांतरण करवाने के लिए ईसाई संगठन से जुड़े सदस्य क्या रणनीति अपनाते हैं इसे भी गौर से समझिए….दरअसल धर्मांतरण गैंग के सदस्य गरीब बस्तियों में जाते हैं…जहां लोग ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं होते है। धर्मांतरण गैंग दलित बस्तियों में जाते हैं। गरीबों और दलितों को पैसे और घर का लालच देते हैं। बीमार लोगों को अच्छे अस्पताल में इलाज का भी लालच देते थे। आरोप है कि धर्म परिवर्तन के लिए 20 लाख रुपये का ऑफर दिया गया। सवाल ये भी उठता है कि आखिर चर्च से जुड़े धर्मांतरण के आरोपी 20 लाख रुपये की भारी-भरकम रकम का लालच किस आधार पर दे रहे थे। क्या धर्मांतरण के लिए विदेश से फंडिंग हो रही थी। पुलिस को आरोपियों के पास कोई कैश नहीं मिला….सिर्फ ईसाई धर्म के प्रचार वाले दस्तावेज मिले हैं । अब पुलिस उस संस्था का कच्चा चिट्ठा खंगाल रही है…जिससे सभी पांचों आरोपी जुड़े हुए थे ।